Asfiya Khan: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर असफिया खान (Asfiya Khan) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पनवेल के पास हुए एक भीषण हादसे में उनकी जान चली गई. इस हादसे में 4 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. असफिया को पहले भी इस हादसे में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद लोगों ने उन्हें पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज से पहले ही असफिया की मौत हो गई. उनके फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
असफ़िया खान की मृत्यु कैसे हुई?
लखनऊ की इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर अस्फिया खान की आज मुंबई रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। कल ही अपना जन्मदिन मनाया था। #RIP 🙏 pic.twitter.com/4PfdaB77h5
— Risky Yadav (@riskyyadav41) August 10, 2025
हादसे की सूचना मिलते ही पनवेल तालुका पुलिस मौके पर पहुँची. पुलिस टीम ने सबसे पहले असफ़िया खान (Asfiya Khan) समेत सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया. डॉक्टरों ने असफ़िया खान को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी 4 लोगों का इलाज चल रहा है.
Also Read…कौन है Jessica Orca? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई और कैसे killer whale ने ली जान
चकनाचूर हो गई कार
पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि टोयोटा अर्बन क्रूजर (UP 32 MU 2287) को ड्राइवर नूर आलम खान चला रहा था. ड्राइवर एक्सप्रेसवे पर लापरवाही और तेज़ गति से गाड़ी चला रहा था. इस दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान कार सड़क पर 3 से 4 बार पलटी। इसके बाद वह चकनाचूर हो गई.
कौन थीं Asfiya Khan?
अल्फिया खान (Asfiya Khan) मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली थीं. अल्फिया अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में एमबीए की छात्रा थीं. वह इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती थीं. इंस्टाग्राम पर विवादित रील बनाकर चर्चा में आईं अल्फिया अक्सर इंस्टाग्राम पर रील बनाती रहती थीं.
असफ़िया ट्रेंडिंग गानों पर रील्स बनाती थीं, जो वायरल भी होते थे। रील्स बनाने के साथ-साथ, वह ब्रांड कोलैबोरेशन भी करती थीं। इंस्टा पर उनके 1 हज़ार से ज़्यादा पोस्ट थे. फॉलोअर्स की बात करें तो उनके 2 लाख 33 हज़ार फॉलोअर्स हैं।
Also Read…2025 वनडे वर्ल्ड कप शेड्यूल आउट, जानें टीम इंडिया कब और किससे भिड़ेगी?