Posted inन्यूज़

आखिर किसका है ये बच्चा? भाई या दिवंगत राजा……राजा रघुवंशी के मामले में सामने आया चौंकाने वाला सच

Whose-Child-Is-This-Brother-Or-The-Late-King-Shocking-Truth-Revealed-In-Raja-Raghuvanshi-Case
Whose child is this? Brother or the late king... Shocking truth revealed in Raja Raghuvanshi's case

Raghuvanshi: इंदौर के बहुचर्चित हनीमून मर्डर केस में नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. मृतक राजा रघुवंशी (Raghuvanshi) के भाई सचिन रघुवंशी की पत्नी होने का दावा करने वाली एक महिला ने शुक्रवार, 1 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएनए रिपोर्ट पेश की.

उन्होंने कहा कि उनका डेढ़ साल का बेटा जैविक रूप से सचिन रघुवंशी का है. इस खुलासे ने रघुवंशी परिवार को एक बार फिर विवादों के घेरे में ला दिया है और इस हाई-प्रोफाइल मामले में एक नया भावनात्मक और कानूनी मोड़ जोड़ दिया है.

महिला ने खोल दी पोल

Raja Raghuvanshi Brother Sachin Raghuvanshi Wife Son Dna Report

मीडिया से बात करते हुए महिला भावुक हो गई और बोली, “मेरे बच्चे को जानबूझकर अस्वीकार कर दिया गया है. यह न केवल मेरा, बल्कि मेरे बच्चे का भी अपमान है.” महिला का दावा है कि डीएनए टेस्ट से साबित हो गया है कि सचिन रघुवंशी (Raghuvanshi) ही उसके बेटे का पिता है. उसने यह भी बताया कि सचिन ने उससे मंदिर में पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी. महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शादी की तस्वीरें और वीडियो भी दिखाए, जिनमें दोनों साथ दिख रहे हैं.

Also Read…केएल राहुल पर 3 फ्रेंचाइजियां हुई लट्टू, IPL 2026 में शामिल करने के लिए लगाएगी करोड़ों का दांव

राजा रघुवंशी के भाई पर ये दावा

महिला ने कहा, “अगर सचिन रघुवंशी (Raghuvanshi) ने हमारे रिश्ते को खुले तौर पर स्वीकार कर लिया होता और सही तरीके से उससे शादी कर ली होती, तो मुझे और मेरे बच्चे को यह अपमान नहीं सहना पड़ता.” उन्होंने कहा कि उन्होंने न्याय के लिए अदालत का भी दरवाज़ा खटखटाया है. महिला ने आगे कहा, “जब भी मैंने न्याय की माँग की, सचिन के परिवार ने मुझसे मुँह मोड़ लिया और हमेशा मेरा अपमान किया.”

“मेरा बच्चा दर-दर भटक रहा”

Raja Rghuvanshi Murder Case

आँखों में आँसू लिए महिला ने कहा, “आज मेरा बच्चा पहचान के लिए दर-दर भटक रहा है. अब सचिन को जवाब देना होगा.” उन्होंने कहा कि अब उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है ताकि उनके बेटे को पहचान और कानूनी अधिकार मिल सके. उन्होंने कहा, ‘‘अब अदालत की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे यकीन है कि हमें न्याय जरूर मिलेगा.’’

बता दें कि राजा रघुवंशी (Raghuvanshi) की हनीमून के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद से ही रघुवंशी परिवार जांच के घेरे में है. अब सचिन पर लगे नए आरोपों ने मामले को और गंभीर बना दिया है और परिवार के व्यवहार पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

Also Read…श्रेयस अय्यर और सरफराज़ खान की लगी लॉटरी, अचानक टेस्ट टीम में हुई वापसी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version