Posted inन्यूज़

ईरान पर इजरायल का सबसे बड़ा हमला! न्यूक्लियर ठिकाने उड़ाए, टॉप साइंटिस्ट मारे गए – आखिर वजह क्या थी?

Why Did The Israel-Iran War Start?
Why did the Israel-Iran war start?

Israel Iran War: इजरायल ने अब ईरान पर हमला करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने शुक्रवार, 13 जून की सुबह ईरान पर अबतक का सबसे बड़ा हमला कर दिया है। इस हमले से ईरान को तगड़ी चोट पहुंची है। ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के नाम से शुरू किए गए इस हमले में इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।

ईरान ने पुष्टि की है कि इजरायली हमले में नतांज परमाणु साइट तबाह हो गया है। इस हमले के बाद सभी के जहन में एक ही सवाल है कि आखिर इजरायल ने ईरान (Israel Iran War) पर यह हमला क्यों किया? तो आइए आपको बताते हैं इस बारे में विस्तार से….

इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर किया हमला

Israel Iran War

13 जून की सुबह कहा कि इजरायल ने ईरान (Israel Iran War) पर हमला किया है, जिसकी पुष्टि ईरानी मीडिया ने की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान की राजधानी तेहरान में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। इजरायल की तरफ से ईरान पर हमला उस समय शुरू हुआ है जब ईरान और अमेरिका के बीच एक नए न्यूक्लियर डील पर पहुंचने के अब तक के प्रयास नाकाम साबित हुए हैं और पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने लगा है।

एक इजरायली सैन्य अधिकारी ने कहा कि इजरायल “दर्जनों” परमाणु और सैन्य लक्ष्यों पर हमला कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि ईरान के पास कुछ ही दिनों में 15 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री है। रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने एक बयान में कहा, “ईरान के खिलाफ इजरायल राज्य द्वारा पूर्वव्यापी हमले के बाद, तत्काल समय सीमा में इजराइल देश और इसकी नागरिक आबादी के खिलाफ एक मिसाइल और यूएवी (ड्रोन) हमले की उम्मीद है.”

यह भी पढ़ें: प्लेन क्रैश में इस टीम के सभी 18 खिलाड़ियों की हुई मौत, खेल जगत में पसरा मातम

इस वजह से किया हमला

आपको बता दें, इजरायल का यह हमला ईरान (Israel Iran War) के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर गहराते तनाव के बीच हुआ है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा है कि इजरायल को कड़ी सजा दी जाएगी।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कहा कि इन हमलों में उसका कोई हाथ नहीं है, साथ ही उसने अमेरिकी हितों या कर्मियों को निशाना बनाकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई किए जाने को चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें: मौत को मात दी सिर्फ 10 मिनट से! अहमदाबाद हादसे में बच गई इस लड़की की जान, कहानी सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version