Wife: आज के मॉडर्न युग में शादी हो या न हो, एक ही बात है, लेकिन समाज के लिए तो शादी करनी ही पड़ती है. युवाओं को ही देख लीजिए, बड़े होते ही उनके माता-पिता उन्हें पढ़ने के लिए बाहर भेज देते हैं, वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगते हैं.
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो शादीशुदा होने के बाद भी दूसरे मर्द या औरत से संबंध रखते हैं, जिसे चलन में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कहा जाता है. तो चलिए, जानते हैं कि बिना शादी और सात फेरे लिए किराए पर टूरिस्ट को बीवी (Wife) कहाँ मिल रहीं है?
यहां मिलेगी रेंटल Wife
नाम थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन थाईलैंड के कई शहरों में यह आम हो गया है. इसे ‘वाइफ (Wife) ऑन हायर’ या ‘ब्लैक पर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है. खासकर पटाया जैसे शहरों में, जहाँ हर साल कई विदेशी आते हैं, यह सेवा बखूबी चल रही है. इस सेवा में कोई भी पुरुष पैसे देकर किसी महिला को कुछ समय के लिए अपनी पत्नी के रूप में रख सकता है.
महिला पुरुष के लिए खाना बनाती है, उसके साथ घूमती है और घर जैसा माहौल प्रदान करती है. यह सब एक समझौते के तहत होता है. इसे असली शादी नहीं माना जाता, लेकिन अगर दोनों चाहें तो शादी भी कर सकते हैं.
Also read…6,6,6,6,6,6…..220 किलो का ‘राक्षस बल्लेबाज, जिसने टी20 में ठोका दोहरा शतक, हिला दिया मैदान
ऐसे लगती लड़कियों की बोली
इनमें से कई महिलाएँ पहले से ही नाइट क्लबों या बार में काम करती हैं. वहाँ उनकी मुलाक़ात विदेशी पर्यटकों से होती है और धीरे-धीरे वे ऐसे अनुबंधों का हिस्सा बन जाती हैं. अब पैसों की बात करें तो हर महिला के लिए किराया अलग-अलग होता है. यह उसकी उम्र, सुंदरता, शिक्षा और रिश्ते की अवधि के आधार पर तय किया जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किराये की पत्नी की कीमत 1600 डॉलर से लेकर 116,000 डॉलर तक होती है. यानी भारतीय रुपयों में लगभग 1.4 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा. इतनी बड़ी रकम देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि थाईलैंड में अब ये एक बड़ा कारोबार बन चुका है.
इस ट्रेंड से गवर्नमेंट चिंतित
इस चलन से कई महिलाओं को आर्थिक लाभ हुआ है. जिनके पास न तो कोई काम था और न ही आय के साधन, वे अब अच्छी कमाई कर रही हैं. लेकिन इसके साथ ही, समाज और नैतिकता पर गंभीर सवाल भी उठ रहे हैं. लोग पूछते हैं कि क्या पैसों के बदले किसी को पत्नी (Wife) बनाकर रखना सही है? क्या यह महिलाओं की गरिमा और समाज की परंपरा के खिलाफ नहीं है? थाई सरकार भी इस चलन को लेकर चिंतित है.
अधिकारियों का कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो महिलाओं की सुरक्षा को ख़तरा बढ़ सकता है. इसलिए सरकार इस पर कड़े क़ानून बनाने की तैयारी कर रही है ताकि महिलाओं को किसी भी तरह के शोषण का सामना न करना पड़े.