Cristian: इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने शादी की है. कई तो बिना किसी पार्टनर के अकेले अपना जीवन बिताया और ये एक जीवन चक्र है जहाँ लोग जन्म लेते हैं, रिश्ते बनते हैं, फिर उनके बच्चे होते हैं और इसी चक्र और माया में उलझकर ये दुनिया खत्म हो जाती है.
इस बीच, आपको बता दें कि कोलंबिया में एक अजीबोगरीब घटना घटी है. जहाँ एक व्यक्ति ने ब्रेकअप के बाद एक अनोखा परिवार बनाया है. क्रिश्चियन (Cristian) के परिवार की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
डॉल वाइफ से करता बेइंतहा मोहब्बत
In 2023, a man who says he is engaged to a ragdoll revealed that his fiancée was “pregnant” with their third child. He also shared plans for a dream wedding with “Natalia,” with whom he already has a son and daughter. He once stated, “If it weren’t for the dolls, I would be more… pic.twitter.com/pvCBvmL2xm
— Morbid Knowledge (@Morbidful) December 19, 2024
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुड़िया से शादी करने वाले व्यक्ति का नाम क्रिश्चियन (Cristian) मोंटेनेग्रो है. वह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा का निवासी है. उस गुड़िया का नाम नतालिया है, जिससे वह बेहद प्यार करते हैं. इससे पहले भी वह यह खुलासा करके सुर्खियों में आए थे कि उनकी मंगेतर ‘गुड़िया’ नतालिया ने उनके तीसरे बच्चे को जन्म दिया है.
बता दें कि इस शख्स ने इस गुड़िया से पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी की. जिसकी घोषणा उसने एक आधिकारिक विवाह समारोह में की. कपड़े से बनी ये गुड़िया ‘रैग डॉल’ कहलाती है. अक्सर छोटे बच्चे इनसे खेलते हैं. यह उनके पुराने खिलौनों में से एक है.
Also Read…बांग्लादेश दौरा रद्द, अब श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट समेत इन 15 खिलाड़ियों को मौका
इस रिलेशनशिप को समझना मुश्किल
क्रिश्चियन (Cristian) मोंटेनेग्रो का रिश्ता अविश्वसनीय लगता है. अपनी अद्भुत शादी के बाद, यह जोड़ा ‘एक नए प्यार की शुरुआत’ की उम्मीद कर रहा है. क्रिश्चियन कहते हैं, ‘हम एक नए प्यार की शुरुआत कर रहे हैं, इसलिए अब से, नतालिया और मैं शादीशुदा हैं.’ इस अवसर पर क्रिश्चियन ने काले रंग का सूट पहना था, जबकि उनकी ‘दुल्हन’, रैग डॉल, चमकदार सफेद शादी की पोशाक में नजर आई.
क्रिश्चियन आगे कहते हैं कि कई सालों तक अकेले रहने से तंग आकर उन्होंने नतालिया को डेट करना शुरू किया। वे पिछले साल शादी करना चाहते थे. लेकिन उनके छोटे बेटे के जन्म के कारण ऐसा नहीं हो सका और फिर हमें अपनी शादी की योजना टालनी पड़ी।
इसके बिना मेरी जिंदगी अधूरी
बता दें की क्रिश्चियन (Cristian) मोंटेनेग्रो के इस विवादास्पद रिश्ते को लेकर लोग बंटे हुए हैं. कुछ लोगों को यह रिश्ता पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने इस रिश्ते को ‘भयानक’ बताया है. इस पर क्रिश्चियन मोंटेनेग्रो कहते हैं कि ‘अगर यह गुड़िया न होती, तो मैं किसी से भी ज़्यादा अकेला होता।
कम से कम मेरे पास कुछ तो है। अपनी नतालिया के साथ, हम टीवी देखते हैं और हर तरह की बातें करते हैं। उन्हें नहीं पता कि मैं उससे कितना प्यार करता हूँ।’