Posted inन्यूज़

दोबारा लड़की से लड़का बनेंगी अनाया बांगर? अपने बयान से मचाई सनसनी

Will-Anaya-Bangar-Change-Her-Name-From-Girl-To-Boy-Again-Her-Statement-Created-A-Sensation

Anaya Bangar: क्रिकेट जगत में इन दिनों एक अलग ही तरह की चर्चा गर्म है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर (Anaya Bangar) (पूर्व में आर्यन बांगर) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू के ज़रिए ट्रांसजेंडर होने का खुलासा कर सनसनी मचा दी थी। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनाया ने फिर से अपनी पहचान बदलने का संकेत दिया है। यानी वह दोबारा “लड़का” बनना चाहती हैं। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? आइए जानते हैं।

क्या दोबारा लड़का बनेंगी अनाया?

Anaya Bangar

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर (Anaya Bangar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव आकर फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैंन ने उनसे पूछा कि “क्या वह फिर से लड़की से लड़का बनना चाहेंगी? जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कभी नहीं”

अनाया ने इस दौरान कहा कि,“मैंने खुद से सच्चाई स्वीकारने में 10 साल लगा दिए। अब मुझे खुद से झूठ नहीं बोलना।” इस बयान को कुछ मीडिया चैनलों ने गलत तरीके से पेश किया, जिससे अनुमान लगाया गया कि वह फिर से अपनी लिंग पहचान को बदल सकती हैं। हालांकि, अनाया ने किसी भी पोस्ट में यह नहीं कहा है कि वह दोबारा लड़का बनना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: सुन्दर लड़कियों के जरिए चल रहा है धर्मांतरण का रैकेट, जयपुर का पीयूष बन गया मोहम्मद अली, अब करना चाहता है सनातन में वापसी

डॉक्यूमेंट्री का किया ऐलान

अनाया (Anaya Bangar) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि जल्द ही उनकी जिंदगी पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री आने वाली है। इस फिल्म में उन्होंने विस्तार से बताया है कि कैसे उन्होंने सामाजिक दबाव, मानसिक तनाव और पारिवारिक चुनौतियों के बीच खुद को खोजा और एक महिला की पहचान को पूरी तरह अपनाया।

इस डॉक्यूमेंट्री में अनाया की जर्नी को दिखाया जाएगा, बचपन से लेकर उस पल तक जब उन्होंने खुद से और दुनिया से कहा: “मैं अनाया हूं”। उन्होंने लिखा, “यह सिर्फ मेरी कहानी नहीं है, यह उन सभी की आवाज है जो खुद से लड़ते हैं, पहचान की तलाश में हैं।”

यह भी पढ़ें: मासूमों के खून से रंगे प्रशासन के हाथ, सरकारी स्कूल की छत गिरने से 3 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version