Posted inन्यूज़

हॉस्पिटल पर हमला ईरान को पड़ेगा भारी? इजराइल ने खाई बदला लेने की कसम

Will-The-Attack-On-The-Hospital-Cost-Iran-Dearly-Israel-Vows-To-Take-Revenge

Iran: इजराइल और ईरान के बीच युद्ध चल रहा है। दोनों ने एक दूसरे को नष्ट करने की कसम खाई है. इजराइल ने 600 से ज़्यादा ईरानी लोगों को मार डाला है. अब ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। ईरान ने गुरुवार को इजराइल के सोरोका अस्पताल पर मिसाइल से हमला किया। ईरानी हमले में अब तक 25 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। इस बीच, हैरान इजराइल ने बदला लेने की कसम खाई है।

इजराइली मंत्री ने क्या कहा?

इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा कि ईरान जिस तरह से हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है, उससे साफ है कि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला है। हम अब ईरान पर नए तरीके से हमला करने जा रहे हैं। कैट्ज़ ने आगे कहा कि हम अली ख़ामेनेई की सल्तनत को हिलाकर रख देंगे। चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े। हम इसराइल पर होने वाले सभी संभावित हमलों को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं। रक्षा मंत्री के बयान से ठीक पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान जारी कर कहा था कि ईरान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Also Read…एक और पति बना पत्नी के अवैध संबंधों का शिकार, छुट्टियां मनाने पंहुचा था गांव, बहनोई ने कर दिया काम तमाम

तेहरान पर हुए हमलों का विरोध

ईरान ने तेहरान पर हमलों के विरोध में गुरुवार को एक इजरायली अस्पताल पर हमला किया। इजरायली अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 20 से ज़्यादा लोग आंशिक रूप से घायल हैं। ईरान के इस हमले में अस्पताल पूरी तरह से तबाह हो गया है। ईरान का कहना है कि यह अस्पताल इजरायल डिफेंस फोर्स के कमांड एरिया में है, जिसकी वजह से इस पर हमला किया गया है।

डर से कांप रहें सुप्रीम लीडर

Iranian Supreme Leader Ali Khamenei

ईरान इंटरनेशनल के मुताबिक, इजरायली हमले को देखते हुए अली खामेनेई ने अपने पूरे परिवार के साथ तेहरान के लाविजान बंकर में खुद को छिपा लिया है। यह बंकर परमाणु स्थल के पास है। ईरान सेना का मुख्यालय भी बंकर के पास ही है। खामेनेई ईरान के सर्वोच्च नेता हैं और सेना की कमान उन्हीं के हाथ में है। बुधवार को खामेनेई ने इजराइली हमले के विरोध में बयान जारी किया। खामेनेई ने कहा कि हम अमेरिका के सामने आत्मसमर्पण नहीं करने वाले हैं।

Also Read…युद्ध के बीच ईरान छोड़ रहे हैं सभी बड़े नेता, खामेनेई भी इस देश से मांग रहे हैं शरण

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version