Posted inन्यूज़

53 सेंकेंड के VIDEO ने खोल दिया पहलगाम हमले का सच, अल्लाहु अकबर बोलने वाले ही हैं आतंकवादी…

Witness-Of-Pahalgam-Attack-Told-Horrify-Story-Video-Went-Viral

Pahalgam Attack : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों ने दावा किया है कि आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और फिर उन्हें गोली मार दी।

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। वीडियो में आतंकियों की क्रूरता और गोलियों से लोगों की मौत साफ देखी जा सकती है।

Pahalgam Attack का भयानक वीडियो आया सामने

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) से जुड़ा एक वीडियो सोमवार को सामने आया। यह वीडियो पहलगाम की बैसरन घाटी में जिपलाइन का मजा ले रहे एक पर्यटक का है। पहलगाम हमले का यह वीडियो सबसे भयानक बताया जा रहा है। क्योंकि इस वीडियो में पर्यटक गोली लगने के बाद जमीन पर गिरा हुआ नजर आ रहा है।

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो में जिपलाइन का मजा ले रहे पर्यटक ऋषि भट्ट ने उस दिन की पूरी कहानी शेयर की है।

पर्यटक ऋषि भट्ट ने बताई उस दिन की आपबीती

ऋषि भट्ट ने बताया कि, ‘हम दोपहर में पहुंचे थे पहलगाम (Pahalgam Attack), जिपलाइन पर थे तभी हमला हुआ। हमने वीडियो बनाए। कुछ तस्वीरें लीं। तब तक वहां का माहौल ठीक था। इसके बाद हमने जिपलाइन का टिकट लिया। हमसे पहले तीन लोगों का एक परिवार था। उसके बाद तीन लोगों का एक और परिवार था।

उसके बाद हम थे। सभी नीचे पहुंच गए। मेरी पत्नी और बेटा भी नीचे पहुंच गए थे।’ वीडियो में दिख रहा है कि आतंकी लोगों को गोली मार रहे हैं और जिन्हें गोली लग रही है। वे नीचे गिरते जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो

हालांकि पहले तो इस पर्यटक को समझ में नहीं आता कि नीचे क्या हो रहा है। लेकिन जब कुछ दूर जाने का दृश्य दिखता है, तो उसके चेहरे पर बदले हुए भाव साफ दिखाई देते हैं। वीडियो में लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो 22 अप्रैल का है।आतंकी हमले का वीडियो जो सामने आया है वह 53 सेकंड का है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे लोग आतंकियों की फायरिंग से अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। कुछ लोग जमीन पर गिरते भी नजर आ रहे हैं।

कईं तस्वीरें और वीडियो पहले भी हुए है वायरल

इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए आतंकी हमले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। घटना स्थल की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इससे पहले वायरल हुए वीडियो और तस्वीरें दर्दनाक कहानी बयां करती हैं। 22 अप्रैल को सामने आई कुछ तस्वीरों में घटनास्थल के आसपास बिखरी टोपियां और कीचड़ में फंसे जूते नजर आए।

यह भी पढ़ें : DC vs KKR Dream 11 Prediction: प्लेऑफ की जंग में भिड़ेंगी दिल्ली और कोलकाता, ऐसी होनी चाहिए आपकी ड्रीम टीम

Exit mobile version