Husband: कानपुर में एक महिला ने अपने भतीजे के प्यार में अपने पति (Husband) का कत्ल कर दिया. घटना सचेंडी की है. दस महीने पहले लक्ष्मी नाम की एक महिला ने अपने भतीजे के साथ मिलकर अपने पति शिवबीर (45) की हत्या कर दी और शव को घर के पीछे खेत में गाड़ दिया. कुछ देर बाद जब कुत्तों ने हड्डियाँ खोदकर निकालीं, तो उन्होंने उन्हें एक बोरे में भरकर पनकी नहर में फेंक दिया.
भांजे के प्यार में पड़ी मामी
#कानपुर भांजे से प्रेम संबंध में पति की नृशंस हत्या..
पति का साबड़ से कूचा सिर,शव गलाने के लिए डाला 12 किलो नमक,सचेडी थाना क्षेत्र का मामला#kanpur #sirfsuch pic.twitter.com/JLXEstNlq4
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) September 7, 2025
शनिवार को सास सावित्री देवी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपहरण व हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया. एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि सचेंडी के लालूपुर गांव निवासी सावित्री देवी ने छह मई 2025 को सचेंडी थाने में अपने बेटे शिवबीर के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. सावित्री देवी ने बताया था कि वह 30 अक्टूबर 2024 को अपने गृह जनपद बांदा गई थी.
Also Read….एशिया कप के लिए फाइनल प्लेइंग XI का ऐलान, संजू सैमसन और कुलदीप यादव हुए बाहर
पत्नी ने किया बेरहमी से Husband का कत्ल
जब वह 5 सितंबर को लौटी तो उसकी बहू लक्ष्मी ने उसे बताया कि उनके पति (Husband) शिवबीर के पास किसी का फोन आया था और वह नौकरी के लिए गुजरात गया है. कई दिनों तक जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने अपनी बहू लक्ष्मी से पूछताछ की तो उसने हर बार अलग-अलग बातें बताईं. सावित्री देवी ने अपनी बहू लक्ष्मी और पोते अमित के बीच प्रेम संबंध की शिकायत दर्ज कराई थी. ग्रामीणों से जब अमित और लक्ष्मी के बीच संबंधों के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. इस पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो अमित ने घटना कबूल कर ली.
जानें क्या है पूरा मामला?
अमित के मुताबिक, सावित्री के बांदा जाने के बाद 2 नवंबर को लक्ष्मी ने पति (Husband) की चाय में बेहोशी की गोली मिलाकर उसे पिला दी. जब शिवबीर सो गया, तो उसने रॉड से उसके सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी. शव को घर के पीछे खेत में गाड़ दिया गया था. शव को गलाने के लिए उसमें नमक भी डाला गया था। कुछ देर बाद कुत्तों ने हड्डियाँ नोच लीं, तो हड्डियों को एक बोरे में भरकर पनकी नहर में फेंक दिया गया. हालांकि, जब पुलिस ने रात भर उनके बीच हुई कॉल डिटेल्स पेश की तो दोनों ने 2 नवंबर को हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया.
सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट के मुताबिक, लक्ष्मी की उम्र करीब 40 साल और अमित की उम्र 25 साल है. हत्या के दौरान शोर मचने पर उनकी 13 साल की बेटी और आठ साल का बेटा जाग गए. लक्ष्मी ने किसी तरह उन्हें समझाकर शांत किया। 18 साल का बड़ा बेटा घर पर नहीं था. अमित एक हाथ से विकलांग है.