Forest Officer : दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर किसी भी नए कारनामे को सराहने से पीछे नहीं हटते है। वह समय-समय पर नए टैलेंट को देखते है और उसे सलाम करते है। ऐसे में उन्होंने भी यह दरियादिली दिखाई है। जहां उन्होंने एक महिला वन अधिकारी (Forest Officer) की सराहना की है।
कोबरा पकड़ने वाली Forest Officer की हो रही तारीफ
केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में महिला वन अधिकारी (Forest Officer) जीएस रोशनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक जंगली सांप कोबरा को बड़ी आसानी से बचाती नजर आ रही हैं। पेप्पारा इलाके में हुई इस घटना में महिला वन अधिकारी ने एक बड़े किंग कोबरा सांप को पकड़ा था।
वीडियो वायरल होने के बाद महिला वन अधिकारी (Forest Officer) के साहस की तारीफ हो रही है और उनके जज्बे को सलाम किया जा रहा है।
सचिन तेंदुलकर ने भी बांधे तारीफों के पूल
Graceful, courageous, and fearless, all in a day’s work for Officer Roshni. 🫡 https://t.co/1rLzkLWjVk
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 8, 2025
अब महिला वन अधिकारी (Forest Officer) रोशनी तारीफ करने वालों में एक बड़ा नाम टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का है। ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन ने इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है और उनकी सराहना की है।
सचिन तेंदुलकर ने राजन मेधेकर नाम के एक शख्स की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह सब खूबसूरत, साहसी, निडर अधिकारी रोशनी के काम में शामिल है।’
कौन है बीट फॉरेस्ट ऑफिसर जीएस रोशनी?
आपको बताते चलें कि रोशनी एक बीट फॉरेस्ट ऑफिसर (Forest Officer) है। यह केरल के तिरुवनंतपुरम जिले की रहने वाली है। इसके साथ ही वहीं इनकी तैनाती भी है। हाल ही में उन्होंने अपनी उंगलियों में 17 से 18 फीट लंबा कोबरा पकड़ा था। तभी से वायरल हो रही है।
इस कोबरा सांप का वजन लगभग 20 किलो है। वायरल वीडियो में आप रोशनी की हिम्मत और बहादुरी साफ देख सकते हैं। यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी यह महिला अधिकारी कई तरीके की सांप पकड़ चुकी है।
यह भी पढ़ें : Smriti Irani की कमाई में 7,800% की छलांग, जानें ‘क्योंकि सास भी…’ के रीबूट के लिए ले रहीं कितनी मोटी रकम