Posted inन्यूज़

5 रुपए के इस नोट से आप बन सकते हैं लखपति, जानें कैसे….

You-Can-Become-A-Millionaire-With-This-5-Rupees-Note-Know-How

5 Rupees: करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है. अगर आप भी घर बैठे करोड़पति बनने का सपना देखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. करोड़पति बनने के लिए आपको सिर्फ 5 रुपए (5 Rupees) के एक खास नोट की जरूरत होगी, जो आपको करोड़पति बना देगा. कई लोगों को पुराने नोट और सिक्के रखने का बहुत शौक होता है.

ऐसे में वे इन्हें खरीदने के लिए लाखों रुपये तक की बोली लगा देते हैं. तो चलिए आगे जानते हैं कि कैसे ये 5 रुपये (5 Rupees) आपको करोड़पति बना देंगे.

नोट में होना चाहिए ये छाप

5 Rupees Rare Note

अगर आपके पास ये 5 रुपए (5 Rupees) के नोट हैं, तो आप खूब पैसा कमा सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक खास 5 रुपए का नोट है, जिस पर ट्रैक्टर चलाते हुए एक आदमी की तस्वीर है और उस पर 786 नंबर लिखा है. अगर आपके पास ये नोट है तो आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच सकते हैं. इन वेबसाइट पर ऐसे नोटों की भारी कीमत पर नीलामी होती है. इन वेबसाइट पर पुराने और दुर्लभ सिक्के लाखों-करोड़ों रुपये में खरीदे जाते हैं.

Also Read… सिर्फ बच्चा पैदा करने के लिए नहीं होते रिश्ते….नीना गुप्ता ने भारतीय महिलाओं को दी नसीहत, बोलीं – ‘पहले खूब मज़े…’

इस ऐप का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास 5 रुपये (5 Rupees) का ट्रैक्टर नोट है तो आप इसके बदले आसानी से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. आप शॉपक्लूज, ईबे और मरुधर आर्ट्स जैसी कंपनियों के जरिए घर बैठे अपनी पुरानी करेंसी बेच सकते हैं. coinbazzar.com पर आपको पुराने नोटों के बदले और भी ज्यादा पैसे मिलते हैं. बता दें की भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी इस नोट को ‘दुर्लभ’ नोट माना जाता है. अगर आपके पास यह नोट है, तो आप भाग्यशाली हैं.

नोटों की ऐसे होती नीलामी

Rare Note

इसके लिए आपको 5 रूपये (5 Rupees) नोट की तस्वीर वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. ध्यान रहे कि आपने जो फोटो वेबसाइट पर अपलोड की है वह साफ और शार्प होनी चाहिए. फोटो अपलोड करने के बाद उस नोट की नीलामी शुरू होने लगेगी. अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो इस स्थिति में उस नोट को नीलामी में लाखों रुपये में खरीदा जा सकता है.

इन वेबसाइट पर कई दुर्लभ सिक्के और नोट लाखों-करोड़ों रुपये में खरीदे जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1018 साल पुराना एक सिक्का 2.5 करोड़ रुपये में बिका था. इस सिक्के पर मक्का मदीना की तस्वीर थी. इसके अलावा इस पर 786 नंबर भी लिखा हुआ था।

Also Read… सिर्फ बच्चा पैदा करने के लिए नहीं होते रिश्ते….नीना गुप्ता ने भारतीय महिलाओं को दी नसीहत, बोलीं – ‘पहले खूब मज़े…’

Exit mobile version