Delhi

Delhi: दिल्ली (Delhi) विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित 21 विधायकों को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। हालांकि विधायक अमानतुल्लाह खान को विधानसभा में प्रवेश दिया गया है। इसकी वजह यह है कि सत्र के दूसरे दिन जब आप के सभी विधायकों को निलंबित किया गया तो अमानतुल्लाह खान वहां मौजूद नहीं थे। दिल्ली (Delhi) के आप विधायक अमानतुल्लाह खान बीमार होने के कारण विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सके। इसलिए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई।

दिल्ली विधानसभा से आप के विधायक निलंबित

सदन की कार्यवाही में शामिल होने से पहले अमानतुल्लाह खान ने कहा, ‘मैं अकेले ही उन सभी पर काबू पा लूंगा।’ बाकी सभी विधायक विधानसभा के बाहर धरना दे रहे हैं। दिल्ली (Delhi) विधानसभा में प्रवेश पर रोक से आम आदमी पार्टी के विधायक भड़क गए हैं। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आप विधायकों को तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया। मंगलवार को विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने वाले 21 विधायकों को सदन की कार्यवाही से तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।

क्या था विधायकों को निलंबित करने का मामला?

गुरुवार को जब दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा परिसर में प्रवेश करने जा रहे थे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। जिस पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। दरअसल मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को नवगठित विधानसभा को संबोधित करना था। जब वह अपनी सीट से उठे और संबोधन शुरू किया तो तमाम विपक्षी विधायक भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय से भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर हटाने का विरोध करने लगे।

आप पार्टी के 21 विधायक निलंबित

दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी के कई विधायक वहां जय भीम-जय भीम के नारे लगाते रहे। इसी हंगामे के बीच उपराज्यपाल ने अपना भाषण दिया। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा में आबकारी नीति पर पेश नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पर आज चर्चा होगी। दूसरी ओर दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के सभी 21 विधायक सदन से गायब हैं। इन सभी को शुक्रवार तक के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया है।

CAG रिपोर्ट पर रहेगी चर्चा जारी

दिल्ली (Delhi) विधानसभा सदन में कार्यवाही देखने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल पहुंचे। इसके अलावा दिल्ली (Delhi) में शराब नीति पर सीएजी (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट पर चर्चा जारी रहेगी। यह रिपोर्ट 25 फरवरी को सदन में पेश की गई थी। चूंकि आम आदमी पार्टी के 22 में से 21 विधायक निलंबित हैं, इसलिए सदन में हंगामे के आसार कम हैं।

यह भी पढ़ें : ‘मैं रुकने वाली नहीं….’ तलाक के बाद धनश्री ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, युजवेंद्र चहल के नाम से भी बनाई दूरी