Posted inराजनीति

अरविंद केजरीवाल की 21 दिन की छुट्टियां हुई खत्म, अब फिर से इस जाएंगे तिहाड़ जेल, सुप्रीम कोर्ट ने भेजा बुलावा 

Arvind-Kejriwal-Will-Go-Back-To-Tihar-Jail-As-Soon-As-The-Elections-Are-Over-He-Got-Bail-For-Election-Campaign

Arvind Kejriwal: शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के साथ-साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जमानत अवधि भी समाप्त हो गई है। 21 दिन तक पार्टी के लिए चुनावी प्रचार करने के बाद अब आज रिवावर को केजरीवाल में तिहाड़ जेल में पहुंचकर सरेंडर करना होगा। हांलिक अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अंतरिम अवधि बढ़ाने की गुहार लगाई थी लेकिन स्थानीय अदालत ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए फैसला 5 जून तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में तय हो गया है कि अब केजरीवाल की छुट्टियां पूरी हो गई हैं और अब उन्हें जेल में वापस जाना ही होगा।

वापस तिहाड़ जाएंगे Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 21 मार्च को ईडी ने हिरासत में ले लिया था एवं 1 अप्रेल को उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। इस घटना के कारण आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष था एवं पूरा विपक्ष आरोप लगा रहा था कि केजरीवाल को जेल में डालना बेजीपी की साजिश है। वहीं बीजेपी की ओर से भी बार बार अरविंद केजरीवाल पर दबाव बनाया जा रहा था कि वो सीएम पद से इस्तीफा दें लेकिन अरविंद केजरीवाल जेल से ही अपनी सरकार चलाते रहें। वहीं 10 मई को कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 21 दिन की अंतरिम जमानत देकर 2 जून को सरेंडर करने का निर्देश दिया था। ऐसे में आज उन्हें वापस जेल में जाना होगा।

जेल जाने से पहले करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित

Arvind Kejriwal

मतदान खत्म होने के बाद जहां  एग्जिट पोलों के कारण पूरे विपक्ष का जोश कुछ हद तक ठंडा पड़ गया है तो वहीं जेल जाने से पहले केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका जोश हाई करने का प्रयास करेंगे। केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि वो तिहाड़ में सरेंडर करने के लिए आज दोपहर तीन बजे अपने घर से निकलकर सबसे पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे एवं फिर कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर में पहुंच बजरंगबली का आर्शीवाद लेंगे। इसके साथ ही केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जानकारी दी है कि बंजरं बली का आर्शीवाद लेने के बाद वो पार्टी दफ्तर पर पहुंच पार्टी के नेताओं और कार्यकताओं से मुलाकात करने के बाद तिहाड़ जेल के लिए रवाना होंगे।

क्यों मिली थी Arvind Kejriwal को जमानत

Arvind Kejriwal

बता दें कि ईडी द्वारा केजरीवाल को हिरासत में लेने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाए गए थे कि ये गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है। हालांकि कोर्ट ने जब ईडी से इस संबंध में जवाब मांगा तो ईडी ने बताया था कि उन्हें लगातार 9 समन भेजे गए थे लेकिन वह पेश नहीं हुए। वहीं बाद में कोर्ट ने इस बात को भी स्वीकार किया कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली के सीएम हैं और राष्ट्रीय राजनीतिक दल के नेता हैं। साथ ही कोर्ट ने कहा कि चूंकी केजरीवल पर लगे आरोप अभी सिद्ध नहीं हुए हैं और ना ही उनका कोई क्रिमनल रिकॉर्ड रहा है ऐसे में चुनावी कैंपन के लिए उन्हें जमानत दी जा सकती है। और तभी कोर्ट ने केजरीवल को 21 दिन की अंतरिम जमानत दे दी थी जो की अब पूरी हो चुकी है।

39 साल के दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से लिया संन्यास, जन्मदिन पर लिखा भावुक नोट, तोड़ा करोड़ों फैंस का दिल

Exit mobile version