Posted inराजनीति

संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक! दीवार फांद कर भीतर पंहुचा शख्स? बड़ी साजिश की संभावना

Big Lapse In The Security Of Parliament House! A Man Entered Inside By Jumping Over The Wall
Big lapse in the security of Parliament House! A man entered inside by jumping over the wall

Parliament House: शुक्रवार (22 अगस्त 2025) को एक व्यक्ति संसद भवन (Parliament House) की सुरक्षा में सेंध लगाकर उसकी दीवार फांद गया. हालाँकि, बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. सूत्रों के अनुसार, घटना सुबह करीब 6.30 बजे हुई और आगे की जांच जारी है. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं संसद भवन की सुरक्षा में कैसे हुई इतनी बड़ी चूक?

Parliament House में हुई चूक

यह घटना संसद का मानसून सत्र समाप्त होने के एक दिन बाद हुई. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति पेड़ के सहारे दीवार पर चढ़ा और फिर संसद भवन परिसर के अंदर कूद गया. यह व्यक्ति रेल भवन की तरफ से दीवार फांदकर नए संसद भवन (Parliament House) के गरुड़ द्वार पर पहुँच गया. वहाँ घूमते देख संसद भवन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.

Also Read…एशिया कप से ठीक पहले मुस्लिम खिलाड़ी ने दिया फैंस को झटका! अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंकाया

कोई साजिश या नादानी

Major Lapse In Security Of Parliament House

सुरक्षा भंग की ऐसी ही एक घटना पिछले साल भी हुई थी, जब एक 20 वर्षीय युवक संसद भवन (Parliament House) एनेक्सी में घुस गया था. इस घटना का एक कथित वीडियो भी सामने आया था, जिसमें शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहने संदिग्ध व्यक्ति को सीआईएसएफ ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली.

आरोपियों की हुई पहचान

साल 2023 में भी संसद भवन (Parliament House) पर हमले की बरसी पर बड़ी सुरक्षा चूक हुई है. संसद में चल रही कार्यवाही के दौरान सागर शर्मा और मनोरंजन डी नाम के दो युवक लोकसभा कक्ष में घुस गए थे. संसद भवन में दर्शक दीर्घा से कूदकर इन लोगों ने लोकसभा कक्ष के अंदर पीले धुएँ के गुब्बारे फोड़े. हालाँकि, सदन में मौजूद सांसदों ने दोनों को पकड़ लिया. वहीं, संसद के बाहर नीलम आज़ाद और अमोल शिंदे ने भी पीले धुएँ के गुब्बारे फोड़े और नारेबाजी की.

इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अन्य दो आरोपियों में महेश कुमावत और ललित झा शामिल हैं. ललित झा को पूरी घटना का मास्टरमाइंड माना जाता है. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा चूक मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में 900 से ज़्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।

Parliament House से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version