PM Modi: बिहार की राजनीति में इस समय बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, दरभंगा में आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से विपक्ष के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उनकी दिवंगत मां हीराबेन के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया।
इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज हुआ है और अब यह मुद्दा पूरे देश में राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल बिहार में इन दिनों नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोटर अधिकार यात्रा निकली जा रही है। दरभंगा में इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उनकी दिवगंत मां को गाली देने का मामला सामने आया है। अब इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बुरे फंसते नजर आ रहे है। इस मामले में अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं के ऊपर केस दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: अभी नहीं थमने वाली बारिश, बिजली और तूफान का बड़ा अलर्ट, 42 जिलों को किया गया सावधान
राहुल गांधी समेत इन नेताओं पर दर्ज हुआ केस
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को आरोपी बनाया गया है। पटना सीजेएम कोर्ट में आज (3 सितंबर) इस मामले की सुनवाई होनी है। इससे पहले मुज़फ़्फ़रपुर कोर्ट में भी शिकायत दायर की गई थी, जिसकी अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी।
PM Modi ने दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि “मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन पर की गई गालियां केवल मेरी मां का नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं-बहनों का अपमान है।” पीएम मोदी (PM Modi) ने यह भी कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के मंच से की गई इस हरकत ने भारतीय संस्कृति और समाज का अनादर किया है।
PM Modi breaks his silence over the highly condemnable abuse directed at his mother from the RJD-CONG stage a few days ago in Bihar.
LISTEN CAREFULLY pic.twitter.com/7LkOIYqGLW
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) September 2, 2025
अमित शाह ने की माफी की मांग
वहीं, भाजपा नेताओं ने इस मामले पर विपक्ष को घेरना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे “घुसपैठिए बचाओ यात्रा” करार दिया और कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को प्रधानमंत्री और उनकी मां से माफी मांगनी चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना की निंदा की और इसे अस्वीकार्य बताया।
पुलिस ने की कार्यवाई
इस विवाद के बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार भी किया है, जिस पर मंच से आपत्तिजनक नारे लगाने का आरोप है। दूसरी तरफ, आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी (PM Modi) की मां पर टिप्पणी गलत है तो राहुल और सोनिया गांधी पर भी जो अपमानजनक बयान दिए जाते हैं, उन्हें भी गलत ठहराया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव से लेकर गुरमीत राम रहीम सिंह तक…जानें भारत में सबसे रईस धार्मिक गुरु कौन