Operation Sindoor : कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भारतीय सेना के पराक्रम पर सवाल उठाए हैं। पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर कहा कि सरकार इसका भावनात्मक फायदा उठा रही है, अब दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने अभियान के नाम पर आपत्ति जताई है।
दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की जगह कोई और नाम दिया जाता तो बेहतर होता।
Operation Sindoor पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान
आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली कांग्रेस के नेता उदित राज ने कहा, “बुद्धिजीवियों से चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि ‘सिंदूर’ एक खास धर्म से जुड़ा है। अगर कोई और नाम चुना जाता तो बेहतर होता। हालांकि, यह बहुत महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है।”
उदित राज ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर उठाए सवाल
Congress’s Udit Raj – “Sindoor is associated with only one religion. Name could have been different.”
Shameful Politics begins by Congress pic.twitter.com/fGyY3DoP2A
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) May 8, 2025
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि बुद्धिजीवियों से चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि ‘सिंदूर’ (Operation Sindoor) एक खास धर्म से जुड़ा है। अगर कोई और नाम चुना जाता तो बेहतर होता। हालांकि यह बहुत महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है।
सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि सरकार को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताना चाहिए। सरकार को यह भी बताना चाहिए कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से उनकी संसद में कहा गया है कि उन्होंने तीन राफेल मार गिराए। मेरा मानना है कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि शाहबाज शरीफ कितने झूठे हैं। वह कैसे दावा कर सकते हैं कि तीन राफेल मार गिराए गए।
पाकिस्तान को और सबका सिखाने की कही बात
जहां तक सरकार और सर्वदलीय बैठकों में हुई चर्चा का सवाल है। हम उन विवरणों को साझा नहीं कर सकते। पुंछ हमले पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अभी भी सबक सिखाने की जरूरत है क्योंकि वह सबक सीखने के बाद भी लगातार नापाक हरकतें कर रहा है।
पाकिस्तान ने पुंछ में गुरुद्वारे पर फिर से गोलीबारी की जिसमें कई लोग मारे गए। पाकिस्तान ने अभी तक सबक नहीं सीखा है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर गोलीबारी की। लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान को अभी भी बड़ा सबक सिखाने की जरूरत है।
7 मई को भारतीय सेना ने किया था Operation Sindoor
दरअसल, सीमा पार से भारी गोलाबारी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सफल मिसाइल हमले के दो दिन बाद हुई।
भारतीय सेना ने यह हमला 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। फिलहाल भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का असर यह है कि दोनों देशों के बीच तनाव पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, गिल बने कप्तान, 5 बूढ़े खिलाड़ियों की वापसी