Posted inराजनीति

देश के पहले डिप्टी सीएम जो नहीं लेंगे वेतन, ऑफिस में खुद लगाएंगे फर्नीचर, राज्य की आर्थिक हालत देखते हुए लिया फैसला

Deputy Chief Minister Of Andhra Pradesh Pawan-Kalyan-Reffuse-To-Take-Salary

Pawan Kalyan : हम और आप कहीं न कहीं काम करते हैं तो सबसे पहले वेतन (Salary) के बारे में पूछताछ करते हैं. वहीं, नेताओं कि बात होती है तो कहा जाता है कि उनके हर बात के अलग-अलग भत्ते मिलते हैं. ऐसे में नेताओं को आवास से लेकर भोजन-पानी सब मुफ्त में ही मिल जाता है. देश में कई नेता है (Pawan Kalyan) जो सरकार खर्चे पर आराम की जिन्दगी फरमा रहे हैं. ऐसे में यहां पर कुछ अलग ही भावनाओं के जन प्रतिनिधि भी हैं जो वेतन लेने से ही इनकार कर रहे हैं.

आंध्र प्रदेश में हाल ही में बनी टीडीपी, जनसेना और भाजपा की सरकार लगातार यह दावा कर रही है कि जगन रेड्डी की पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को खराब करके रखा था. ऐसे में आंध्र प्रदेश के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री (Pawan Kalyan) ने एक नई पहल उठाई है. उन्होंने अब ऐलान किया है कि वह वेतन और अपने कार्यालय के लिए नए फर्नीचर सहित कोई भी विशेष भत्ता नहीं लेंगे. इसके पीछे राज्य की खराब आर्थिक स्थिति का हाथ है.

सुपरस्टार पवन कल्याण नहीं लेंगे वेतन

बता दें वह और कोई नहीं तेलुगू फिल्मों के सुपर स्टार हैं. वह महान अभिनेता चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू के छोटे भाई हैं. हम बात कर रहे हैं तेलुगू के सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष कोनिडेल पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की. वह आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पंचायती राज विभाग के मंत्री हैं. उन्होंने सोमवार को बताया कि राज्य की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए वह वेतन नहीं लेंगे. इसके साथ ही अपने कार्यालय के लिए नया फर्नीचर सहित कोई भी विशेष भत्ता नहीं लेंगे. जरूरत पड़ी तो कार्यालय के लिए फर्नीचर भी खुद के पैसे से ही मंगाएंगे.

उपमुख्यमंत्री कल्याण ने कल्याण पेंशन वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कर्मचारियों ने मुझसे पूछा कि कार्यालय में नवीनीकरण और मरम्मत के बारे में क्या किया जाए. मैंने उनसे कहा कि कुछ मत करो और इसे छोड़ दो. मैंने उनसे कहा कि कोई नया फर्नीचर मत खरीदो और अगर जरूरत पड़ी तो मैं खुद ही ले आऊंगा.

पंचायती राज विभाग में मंत्री हैं पवन कल्याण

अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने बताया कि सचिवालय के अधिकारी सदन में तीन दिन उपस्थित रहने के लिए 35,000 रुपए के वेतन से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने आए थे, लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं वेतन नहीं ले सकता. कल्याण ने दावा किया कि पंचायत राज विभाग के पास पर्याप्त धन का अभाव है, जिसके कारण उन्होंने वेतन लेने से मना किया.

उप-मुख्यमंत्री कल्याण (Pawan Kalyan) पंचायती राज विभाग के मंत्री हैं. उनके करियर कि बात करें तो साल 1996 में तेलुगू की एक फिल्म अक्का अब्बा इक्का अम्मायी रिलीज़ हुई थी. यह सुपरहिट फिल्म मानी गई थी. इसी फिल्म के बाद पवन कल्याण के नाम का स्टार लोगों के दिल पर राज करने लगा. बता दें इनका पूरा नाम कोडिनेल कल्याण बाबू (Pawan Kalyan) है, लेकिन जनता इसे पवन कल्याण के नाम से ही जाना है.

जानिए कितनी है पवन कल्याण कि संम्पत्ति

55 साल के कल्याण के प्रसिद्ध अभिनेता चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू के छोटे भाई हैं. (Pawan Kalyan) उनकी राजनीति में उल्लेखनीय पहल पहले से ही थी. साल 2024 के चुनाव से पहले उन्होंने अपनी जन सेना पार्टी बनाई है. इस समय वह अपनी पार्टी के अध्यक्ष हैं. पवन कल्याण ने अपने चुनावी हाफनामे में कुल 164.53 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई है. उन पर 65.77 करोड़ रुपए का कर्ज भी है.

पिछले 5 साल में उनकी (Pawan Kalyan) संपत्ति करीब 60 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है. साल 2019 में उनकी संपत्ति 56 करोड़ रुपए की थी. इस समय उनके पास 46.17 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 118.36 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है. उनके (Pawan Kalyan) पास कुल 11 मोटर वाहन हैं जिनकी कीमत 14 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. वह 10वीं तक पढ़े गए हैं.

यह भी पढ़ें :  चुनाव जीतने के बाद पहली बार पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, इन 5 बातों का किया जिक्र, जानें क्या-क्या कहा 

Exit mobile version