Kangana Ranaut : हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों मिली हार का बदला भाजपा ने लोकसभा चुनाव में ले लिया है। दरअसल राज्य की चारों सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल कर दिखा दिया है कि भले ही वो प्रदेश की सत्ता से बाहर हों लेकिन जमीनी स्तर पर अभी भी वो मजबूत स्थिति में हैं। वहीं चुनाव के दौरान से ही चर्चाओं में रही मंडी लोकसभा सीट से भी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जीत हासिल कर ली है। फिल्मों की दुनिया से पॉलिटिक्स में डेब्यू करने उतरी कंगना के सामने इस बार 6 बार प्रदेश के सीएम रह चुके वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह थे। हालांकि दोनों के बीच में टक्कर का मुकाबला देखने को मिला और कंगना सिर्फ 74755 से जीत गई।
लेकिन क्या आपने चुनावी प्रचार के दौरान कंगना (Kangana Ranaut) के वो बयान सुने हैं जिनके कारण वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई थी।इन्हीं बयानों के कराण उन्होंने लोगों का सारा ध्यान मंडी सीट की तरफ मोड़ लिया था। अगर आपने कंगना (Kangana Ranaut) के वो दिलचस्प और विवादित बयान नहीं सुने हैं तो आइए हम आपको सुनाते हैं।
1. सीएम योगी और अपनी ब्लड लाइन बताई सेम
लोकसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ भी कंगना (Kangana Ranaut) के पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए मंडी गए थे। इस दौरान कंगना ने मंच से योगी और अपने कनेक्शन का खुलासा करते हुए कहा कि योगी से जब वह पहली बार मिली थी तो तभी योगी ने उन्हें अपनी छोटी बहन मान लिया था। इसके बाद उन्होंने आगे कहा की “सीएम योगी और मेरी ब्लड लाइन सेम हैं”। तो वहीं खुद सीएम योगी ने मंच से कहा था कि कंगना के अंदर मीरा बाई की भक्ति और रानी लक्ष्मी जैसा शोर्य है। कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
2. राहुल गांधी को कहा बड़ा पप्पू
चुनावी प्रचार के दौरान कंगना (Kangana Ranaut) ने लगातार कांग्रेस पर मुखर होकर कड़ा प्रहार किया। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी अपने शब्दों से कई तीर चलाए, एक चुनावी सभा में तो उन्होंने राहुल गांधी को बड़ा पप्पू और विक्रमादित्य सिंह को छोटा पप्पू भी कह दिया था। अपने बयान में उन्होंने कहा था ‘बड़ा पप्पू दिल्ली में है लेकिन हमारी यहां भी एक छोटा पप्पू है।’ उनके इस बयान पर लोगों ने खूब तालियां और सीटियां बजाई थीं। उनके इस बेबाक अंदाज से साफ हो गया था की जिस तरह से उन्हें बॉलिवुड में क्वीन कहा जाता है उसी तरह अब वो राजनीति में भी पंगा क्वीन बनने जा रही हैं।
3. टोपी को लेकर राहुल गांधी का उड़ाया मजाक
कंगना ने चुनाव प्रचार के दौरान यूं तो कई बार राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाई है लेकिन जब उन्होंने मंच से एक बार राहुल गांधी को टोपी पहनने को लेकर ट्रोल कर दिया था, दर्शकों को वो सबसे ज्यादा पसंद आया था। दरअसल अपने उस बयान में कंगना ने कहा था “राहुल गांधी यहां आए थे, उनसे टोपी तक नहीं पहनी गई। टोपी पहनने के लिए ही उसे करीब 5 चक्कर लगाने पड़े”। इस दौरान कंगना ने राहुल की एक्टिंग करके भी जनता को खूब हंसाया था। वहीं यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
4. गौमांस खाने के आरोप पर Kangana Ranaut का पलटवार
चुनावी प्रचार के दौरान विपक्ष ने कंगना (Kangana Ranaut) पर गौमांस खाने के आरोप लगा दिए थे जिसके बाद तो कंगना आग बबूला हो गई थी। और इसी आरोप पर पलटवार करते हुए उन्होंने पूरी विपक्ष को ही कठघऱे में खड़ा कर दिया था। दरअसल अपने एक बयान में कंगना ने लोगों को आगाह करते हुए कहा “ये लोग कूटनीतियां चलाएंगे और आपको भ्रमित करेंगे लेकिन आपको उनकी बातों में बिल्कुल भी नहीं आना है”। साथ ही उन्होंने कहा की “विपक्ष ने सिर्फ ये आरोप लगाए हैं उनके पास कोई प्रमाण नहीं है”।
#WATCH मनाली, हिमाचल प्रदेश: ‘बीफ खाने’ के आरोप पर मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, “…ये लोग आपको भ्रमित करेंगे लेकिन आपको इनकी बातों में नहीं आना है। इन्होंने कहा कि इसने गौमांस खाया है। मैंने इनसे प्रमाण मांगा तो वे कहते हैं कि छोड़ो हमें आपके खाने-पीने से क्या… pic.twitter.com/2efyMqBmq6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
5. कंगना ने राहुल को बताया कार्टून
अपने एक बयान में कंगना (Kangana Ranaut) ने राहुल गांधी को कांग्रेस का कार्टून भी कह दिया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि “उनकी हरकते एकदम बचकानी हैं कभी वो मोहब्बत की दुकान समझ पीएम को गले लगा लते हैं तो कभी आंख मारते हुए नजर आते हैं”। कंगना का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और इसी वीडियो के कारण राहुल गांधी काफी ट्रोल हो गए थे।
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh: Addressing a public rally in Bajaura, BJP candidate from Mandi Lok Sabha constituency Kangana Ranaut says, “The cartoon of Congress wants to grow potatoes on the moon, sometimes he sits in the lap of the Prime Minister. He holds the PM. He leaves… pic.twitter.com/5EvpvNenNP
— ANI (@ANI) May 12, 2024
‘मुस्लिमों को अक्ल आनी चाहिए..’ बेजेपी नेता ने मुस्लिमों पर बोला हमला, दे डाली ये नसीहत