Posted inराजनीति

‘लखनऊ में बनी मिसाइल बरपाएंगी दुश्मनों के अड्डों पर कहर’ – ध्वजारोहण के बाद गरजे सीएम योगी

'Missiles Made In Lucknow Will Wreak Havoc On Enemy Bases'
'Missiles made in Lucknow will wreak havoc on enemy bases'

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) 15 अगस्त 2025 को राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन उन सभी शहीदों को याद करने का है जिन्होंने इस देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया.

CM Yogi ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई  

सीएम योगी (CM Yogi) ने सभी प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि देश की आजादी महात्मा गांधी और उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष का परिणाम है, जिन्होंने संघर्ष के साथ पूरे देश को एकजुट किया और हमें सैकड़ों वर्षों की कहानी से मुक्ति दिलाई.

Also Read…मां ने 2 बच्चों के बाप से रचाई शादी, लेकिन बेटी है कृष्ण भक्त, ISKCON मंदिर में लिए सात फेरे, पहचाना कौन?

भारत को विकसित करने का संकल्प

Cm Yogi Roared After Flag Hoisting

सीएम योगी (CM Yogi) मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. यह दिन हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता या आजादी कोई आज़ादी नहीं है. यह समारोह हम सभी को अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का बोध कराने का संकल्प दिलाता है. जब देश के प्रत्येक नागरिक के मन में कर्तव्य बोध होगा, तब प्रधानमंत्री मोदी का भारत को विकसित करने का संकल्प भी साकार रूप में दिखाई देगा.

मिसाइलें दुश्मन के ठिकानों पर बरपाएंगी कहर 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा, “हम सबने भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम देखा. हमारे जवानों ने दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया. ऑपरेशन सिंदूर कई मायनों में अलग है.” क्योंकि इसमें हमारे जवानों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार स्वदेशी है.

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल दुश्मन के घर में घुसकर उसके ठिकानों को तबाह कर देती है. ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत को अभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए दुश्मनों ने तो महसूस किया ही है, दुनिया ने भी महसूस किया है.

Also Read…आलू टिक्की में मिलाता था गांजा! लखनऊ में चाट वाले के जरिये पुलिस ने किया नशे के कारोबार का किया भंडाफोड़

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version