Posted inराजनीति

ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर, जानें राहुल गांधी या नरेंद्र मोदी, किसे होगा फायदा?

Om-Birla-Becomes-Lok-Sabha-Speaker-For-The-Second-Time-Know-Rahul-Gandhi-Or-Narendra-Modi-Who-Will-Benefit

Om Birla: सरकार और विपक्ष के बीच स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को लेकर चल रही खींचतान आखिरकार स्पीकर के चुनाव के बाद खत्म हो गई है। विपक्ष की लाख कोशिशों के बाद भी एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला को स्पीकर पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। ये दूसरी बार होगा जब ओम बिरला संसद को चलाते हुए नजर आएंगे। इससे पहले 17 वीं लोकसभा में भी ये कार्य़भार ओम बिरला को ही सौंपा गया था। उधर ओम बिरला की इस जीत पर उन्हें सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने भी बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि 18वीं लोकसभा में सबकी आवाज को सुना जाएगा।

दूसरी बार स्पीकर बने Om Birla

Om Birla

बुधवार को जब संसद शुरू हुई तो सबसे पहले शेष बचे सांसदों को शपथ दिलाई गई, जिसके बाद पीएम मोदी ने स्पीकर के पद के लिए अपनी तरफ से ओम बिरला (Om Birla) के नाम का प्रस्ताव रखा। तो उधर विपक्ष ने भी लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार के तौर पर के सुरेश नाम रखा। लेकिन आखिरकार एनडीए के पास अधिक संख्याबल होने के कारण ध्वनिमत से ही ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया।

जिसके बाद परंपरा के अनुसार पीएम मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी चुने गए नए स्पीकर यानी की ओम बिरला को आसन तक लेकर गए। नए स्पीकर का चुनाव होते ही प्रोटेम स्पीकर भृतहरि महताब को जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया।

विपक्ष के नेताओं ने Om Birla को दी बधाई

Om Birla

भले ही विपक्ष के उम्मीदवार के सुरेश की हार हो गई हो लेकिन ओम बिरला (Om Birla) को बधाई देने में विपक्ष के किसी भी नेता ने कोई कसर नहीं छोड़ी। वैसे भी स्पीकर बनने के बाद अब ओम बिरला पार्टी से ऊपर उठकर संसद में लोकतंत्र के रक्षक के रूप में बैठ गए हैं। संसद में ओम बिरला (Om Birla) के लिए सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष भी बराबर ही है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ओम बिरला को दूसरी बार स्पीकर बनने की ढ़ेर सारी बधाईयां दी हैं। उन्होंने कहा की “संसद में सरकार और विपक्ष की भूमिका एकसमान है, विपक्ष भी जनता की ही आवाज है और उसे भी अपनी बातें रखने का पूरा मौका मिलना चाहिए, ऐसा करने से ही लोकतंत्र मजबूत रहेगा”

इसके अलावा इस बार उत्तरप्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका देने वाले अखिलेश यादव ने भी ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि “आप जिस कुर्सी पर बैठे हैं, उससे कई गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आप बिना किसी का पक्ष लिए  हर सांसद की बातें ध्यान से सुनेंगे। आप इस संसद में लोकतंत्र के एक न्यायाधीश के रूप में बैठे हैं। हम चाहते हैं कि आपके इशारे पर सदन चले, इसका उल्टा कभी ना हो”।

पीएम मोदी ने की Om Birla की जमकर तारीफ

Om Birla

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा की उनके लिए ससंद चार दीवारी नहीं बल्कि लोगों की आशा का प्रतीक है। इसके साथ ही उन्होंने ओम बिरला (Om Birla) को भी दूसरी बार स्पीकर बनने की बधाई देने के साथ साथ 17वीं लोकसभा में उनके द्वारा किए गए कार्यों को ऐतिहासिक बताया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कार्य़काल में ओम बिरला ने कुछ ऐसे फैसले भी लिए जिससे कई लोगों को दुख हुआ होगा लेकिन उनके कठिन फैसलों के कारण ही संसद की गरिमा बनी रही।

नई लोकसभा में स्पीकर चुने  जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा ” ये सौभाग्य है कि आप दूसरी बार स्पीकर बने हैं, आपको और पूरे सदन को मेरी तरफ से ढ़ेर सारी बधाई। दूसरी बार स्पीकर पद पर विराजमान होने से आपको काफी बड़ा दायित्व मिल रहा है। आपके अनुभव और हमारे अनुभव से हमें पूरा भरोसा है कि आप हम सभी लोगों का मार्गदर्शन करेंगे”।

शपथ ग्रहण में असदुद्दीन ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ नारे पर भड़का बॉलीवुड का ये खान, बता डाला देशद्रोही मुसलमान

Exit mobile version