Posted inराजनीति

‘मुस्लिमों को अक्ल आनी चाहिए..’ बेजेपी नेता ने मुस्लिमों पर बोला हमला, दे डाली ये नसीहत

Op-Rajbhar-Gave-Advice-To-Muslims-Said-Opposition-Parties-Are-Spreading-Hatred

OP Rajbhar: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं वहीं देश में चल रहे चुनावी माहौल के बीच उन्होंने एक बार फिर से एक विवादित बयान दे दिया है, जिसके कारण अब वो सुर्खियों में आ गए हैं। अपने इस बयान में ना सिर्फ राजभर (OP Rajbhar) ने ये कहा कि विपक्ष के नेता एक दिन हाथ में कटोरा लेकर वोट मांगेंगे बल्कि इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम लोगों को भी एक नसीहत दी है। आईए जानते हैं आखिर क्या बोल गए राजभर।

OP Rajbhar ने मुस्लिमों को दी नसीहत

Op Rajbhar

इस बार अपने बयान में राजभर ने सभी पार्टियों को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि यूपी की सभी विपक्षी पार्टियों ने सिर्फ गरीबों, दलितों और पिछड़ों का हक लूटा है उनके लिए कुछ किया नहीं है। इसके साथ ही राजभर ने कहा कि विपक्षी पार्टियों जैसे सपा और कांग्रेस ने हमेशा ही  मुस्लिमों के दिमाग में नफरत भरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो कुछ भी कांग्रेस सरकार में नहीं हुआ है वो बीजेपी सरकार में हुआ है। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि इस साल 51 मुस्लिम बच्चों ने IAS परीक्षा पास की है, ऐसा देश में पहली बार हुआ है।

एनडीए को मिलेगा मुस्लिमों का साथ- OP Rajbhar

राजभर ने अपने बयान में कहा  “प्रदेश में इस बार सपा और कांग्रेस साथ चुनाव लड़ रहे हैं, जाति के नाम पर सपा को वोट मिल भी जाए लेकिन मुस्लिमों का वोट कभी भी सपा को नहीं मिलेगा जिस कारण उन्होंने कांग्रेस को उतारा है क्योंकि सपा चाहती थी की मुस्लिम वोटर कांग्रेस को वोट दें। लेकिन तीन तलाक और कई योजनाओं के चलते लगभग 25 प्रतिशत मुस्लिम एनडीए के साथ हैं और वो एनडीए को ही वोट देगी।”  इसके साथ ही उन्होंने एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जब केंद्र और राज्य में विपक्ष की सरकार थी, तब गोदामों में अनाज सड़ता रहता था, लेकिन अब एनडीए की सरकार में अनाज 80 करोड़ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

भाईचारा चाहते हैं सीएम योगी- OP Rajbhar

राजभर (OP Rajbhar) ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी खूब तारीफ की। साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय से कहा कि पीएम और सीएम चाहते हैं कि सबके बीच भाईचारा बना रहे। साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से आह्वान करते हुए कहा की “आओ देश में जो काम किए जा रहे हैं उसका लाभ उठाओ, सरकार योजनाओं का लाभ धार्मिक आधार पर नहीं देती है, मोदी और योगी दोनों ही भाईचारा चाहते हैं, वे चाहते हैं कि लोगों को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे। क्या कहीं   ऐसा लिखा है कि मुस्लिम सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते? केवल कांग्रेस और सपा ही नफरत फैलाती रही है।”

लोकसभा चुनाव में फिका पड़ा भगवा रंग, इस पार्टी ने मारी बाजी, BJP की सरकार गिरी औंधे मुंह!

Exit mobile version