Posted inराजनीति

‘मोदी मुसलमानों के हत्यारे हैं..’ PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान ने उगला जहर, बता दिया भारत में मुस्लिमों का कातिल 

Pakistan'S Security Minister Khawaja Asif Called Pm Modi A Killer Of Muslims In India

PM Modi- जीत की हैट्रिक लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को जब तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली तो पाकिस्तान बौखला गया। इसी बौखलाहट में उसने पीएम मोदी को अब मुस्लिमों का हत्यारा बता दिया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने पीएम मोदी (PM Modi) के लिए जहर उगला है, इससे पहले भी कई मौकों पर ये पड़ोसी देश इस तरह की बेहुदा हरकत कर चुका है। वहीं, पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने भी मोदी को एक बेहद ही छोटा बधाई संदेश लिखा था, लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने इसे भी महज एक कूटनीतिक संदेश बताते हुए कहा कि ये सिर्फ पाकिस्तान की मजबूरी थी।

पाकिस्तान ने PM Modi के खिलाफ उगला जहर

रविवार को जब नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली तो तमाम विदेशी देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी (PM Modi) को बधाई दी और नए कार्यकाल के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं थी। तो वहीं बधाई देने वाले लोगों में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का नाम भी शामिल था। लेकिन पाकिस्तान के पीएम ने जिस अंदाज में पीएम मोदी को बधाई दी है उससे साफ है कि उन्होंने दिल से कोई बधाई नहीं दी है और ना ही पीएम मोदी की जीत पर वो खुश हैं। वहीं एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पीएम शहबाज द्वारा दिया गया बधाई संदेश कोई मोहब्बत का पैगाम नहीं था बल्कि वो सिर्फ मजबूरी में किया गया एक मैसेज मात्र था।

पाक ने PM Modi को कहा “मुस्लिमों का हत्यारा”

दरअसल पाकिस्तान के पीएम शहाबाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक्स पर एक बधाई संदेश लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था “भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नरेंद्र मोदी को बधाई”। तो वहीं इस मामले को लेकर रक्षा मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि “भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों का एक लंबा इतिहास रहा है और पाकिस्तान ये कभी नहीं भूलने वाला की  मोदी ही भारत में मुसलमानों के हत्यारे हैं”। वहीं इस दौरान आसिफ ने आगे कहा कि बधाई संदेश देना एक आम बात है जब शहबाज शरीफ पीएम बने थे तब भी मोदी (PM Modi) ने बधाई दी थी।

नवाज ने भी PM Modi को भेजा बधाई संदेश

Pm Modi

एक ओर शहबाज शरीफ ने जहां पीएम मोदी (PM Modi) को एक छोटा सा बधाई संदेश भेजा तो वहीं दूसरी ओर शहबाज के बड़े भाई पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी के मुखिया और पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने मोदी को एक लंबा चौड़ा और गर्मजोशी से भरा हुआ बधाई संदेश दिया है। सही मायनों में नवाज शरीफ के मैसेज से लगता है कि वो सचुमुच पीएम मोदी की जीत से खुश हैं और उन्हें शुभकानाएं देना चाहते हैं। वहीं नवाज के बधाई संदेश देते हुए लिखा की “हाल के चुनावों में आपकी पार्टी की सफलता आपके नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दिखाती है। आइए हम नफरत को आशा से बदलें और दक्षिण एशिया के दो अरब लोगों की नियति को आकार देने के अवसर का लाभ उठाएं”।

अगर बैंक का है कोई काम, तो कल ही निपटा लें सब, लगातार 4 दिन रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Exit mobile version