Posted inराजनीति

चुनाव जीतने के बाद पहली बार पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, इन 5 बातों का किया जिक्र, जानें क्या-क्या कहा 

Pm Modi Spoke 'Mann Ki Baat' For The First Time After Winning The Election, Mentioned These 5 Things

PM Modi: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने अब फिर से ‘मन की बात’ कार्यक्रम शुरू कर दिया है। 25 फरवरी को आखिरी बार कार्यक्रम के 110वे संस्करण में देशवासियों को संबोधित करने के बाद आज पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के 111वें संस्करण में देश के सामने अपनी बात रखी है। कार्यक्रम की शुरूआत में ही पीएम मोदी ने कहा कि “आज  वो दिन आ ही गया है जिसका हम सबको फरवरी से इंतजार था। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से आज फिर मैं अपने परिवारजनों के बीच आया हूं”। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आज कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने किन मुद्दों पर चर्चा की है आईए जानते हैं।

1. हूल दिवस का किया जिक्र

पीएम मोदी (PM Modi) ने आज हूल दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि “30 जून का दिन आदिवासी समुदाय के लिए काफी अहम है और इसी दिन को आदिवासी समाज के लोग हूल दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिन वीर सिद्धो-कान्हू की वीरता से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने विदेशी शासकों द्वारा किए जा रहे अत्याचोरों के खिलाफ अपनी बुलंद आवाज को उठाया। अंग्रेजों के खिलाफ शुरू हुई इस लड़ाई में झारखंड के कई वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया था”।

2. केरल का कार्थुम्बी छाता

इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने मानसून का जिक्र करते हुए एक खास तरह के छाते से भी देशवासियों को रूबरू करवाया। पीएम मोदी ने कहा कि “केरल में सबसे ज्यादा अलग छाते बनाए जाते हैं और इन्हें वहां की आदिवासी महिलाएं तैयार करती हैं”। केरल में बनाए जाने वाले इन यूनीक छातों की खासियत के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “केरल की संस्कृति में छातों का एक खास महत्व होता है लेकिन मैं अट्टापडी में बनने वाले कार्थुम्बी छातों के बारे में बात कर रहा हूं। आज पूरे विश्व में इन रंग बिरंगे दिखने वाले छातों की खूब डिमांड है”।

3. एक पेड़ मां के नाम लगाएं

Pm Modi

पर्यावरण में पेड़ों का महत्व बताते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि “अपनी माता के साथ मिलकर या फिर उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं”, पीएम ने कहा कि “मुझे देखकर काफी खुशी है कि मां की याद में या उनके सम्मान में हरे पेड़ लगाने की मुहीम काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। इस मुहीम से पर्यावरण को काफी लाभ मिलेगा”।

4. पैरिस ओलंपिक का किया जिक्र

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने  पैरिस ओलंपिक का भी  जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि “टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन कर सभी के दिलों को जीत लिया था और अब खिलाड़ी पैरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने की लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं”। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पैरिस में ओलंपिक खेलों का आगाज होने वाला है।

5. पीएम ने किया अराकू कॉफी का जिक्र

‘वोकल फॉर लोकल’ की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए पीएम मोदी ने एक घटना का जिक्र किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि ” टीडीपी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ मुझे एक बार अराकू कॉफी पीने का मौका मिला था। इस कॉफी को इंटरनेशल लेवल पर कई खिताब मिल चुके हैं। हाल ही में भारत में आयोजित हुए जी20 सम्मेलन में भी अराकू कॉफी काफी पसंद की गई थी और इसमें ये काफी मशहूर भी हुई थी”।ं्

रोहित-कोहली नहीं बल्कि टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लेना चाहिए था संन्यास, ना बॉल ना बल्ले से बना पाता है रन 

Exit mobile version