Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार को लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए. हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया. राहुल गांधी और खड़गे के समारोह में शामिल न होने की वजह को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. वहीं, भाजपा ने समारोह में शामिल न होने पर उन पर निशाना साधा है.
लाल किले में नहीं हुए शामिल
#WATCH | Delhi: Congress leaders, including party chief Mallikarjun Kharge, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Ajay Maken and others participate in #IndependenceDay celebrations at the party office. pic.twitter.com/455BM8H5gv
— ANI (@ANI) August 15, 2025
जहां एक ओर राहुल (Rahul Gandhi) और खड़गे लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, अजय माकन और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पार्टी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया. खड़गे ने पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराया. लाल किले पर आयोजित समारोह में शामिल न होने के कारण के बारे में विपक्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Rahul Gandhi ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
हम लोकतंत्र और संविधान के प्रति संकल्पित हैं, इसकी रक्षा करते रहेंगे। pic.twitter.com/Z73th10t5a
— Congress (@INCIndia) August 15, 2025
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा था, “सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आजादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है—जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो. इस अमूल्य धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. जय हिंद, जय भारत.”