Nepal: नेपाल (Nepal) में जैन जी को लेकर मचा बवाल अब तख्तापलट में तब्दील होता दिख रहा है. नेपाल में केपी शर्मा ओली की कुर्सी पूरी तरह हिल गई है. सरकार कभी भी गिर सकती है. एक के बाद एक कई मंत्री इस्तीफ़ा दे चुके हैं. सोशल मीडिया बैन तो बस उस चिंगारी का काम कर गया.
जिसके पीछे लंबे वक्त से जमा हताशा और गुस्सा छिपा था. तो आइए जानें कि ओली कहां गए? क्या वे भाग गए, छिप गए या किसी नए कदम की तैयारी में हैं? जानिए नेपाल में आगे क्या होगा?
कहां भाग रहें PM Oli?
Power of Youth!!! 🔥
After youth took to streets protesting against corruption in Nepal, PM KP Sharma Oli tendered his resignation …. a little while ago!
Wah👌🏽#Nepal #NepalProtests #GenZProtest pic.twitter.com/xZtuYAQXDd
— Revathi (@revathitweets) September 9, 2025
नेपाल (Nepal) में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार को हिलाकर रख दिया है. सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुआ जेनरेशन जेड आंदोलन अब तख्तापलट का रूप लेता दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक, ओली इलाज के बहाने प्राइवेट जेट से दुबई भागने की योजना बना रहे हैं. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि, केपी शर्मा ओली देश छोड़ कर भाग चुके हैं। वो कहां हैं, किसी को कुछ मालूम नहीं है।
Also Read….कौन हैं बालेन शाह? जिनकी धाक से नेपाल का हर युवा हुआ दीवाना, बन गए ‘जनता के फेवरेट’
इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
आपको बता दें कि नेपाल (Nepal) सरकार के कई मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है. इनमें नेपाल के कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी भी शामिल हैं. जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव भी इस्तीफ़ा दे रहे हैं. नेपाल में शेखर कोइराला (नेपाल कांग्रेस) गुट के मंत्री इस्तीफ़ा दे रहे हैं. गृह मंत्री रमेश लेखक ने हिंसक विरोध प्रदर्शनों की ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था.
विरोध प्रदर्शनों में अब तक 22 प्रदर्शनकारी युवकों की मौत हो चुकी है और 400 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीटा गया. इतना ही नहीं, लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल के घर में आग लगा दी और पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की आग में जलकर मौत हो गई.
जानें अब Nepal में क्या होगा?
नेपाल (Nepal) के लिए आज का दिन बेहद अहम है. आज नेपाल के राष्ट्रपति, सेना प्रमुख और पुलिस प्रमुख के बीच अहम बैठक हो सकती है. इस अहम बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आंदोलन के प्रमुख चेहरों से बातचीत के बाद काठमांडू में हालात सुधरेंगे. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने बातचीत का आह्वान किया है. माना जा रहा है कि नेपाल में अंतरिम सरकार बन सकती है और इसमें जेनरेशन जेड को शामिल किया जा सकता है.
काठमांडू के मेयर बालेन शाह नए नेता के रूप में उभर रहे हैं. माना जा रहा है कि बलेन शाह को अंतरिम सरकार की कमान मिल सकती है. हालाँकि, नेपाल में अस्थिरता बनी रहेगी। अब नए चुनाव होंगे या नई अंतरिम सरकार बनेगी, यह आज पता चलेगा।