Posted inराजनीति

124 साल की ‘मिंता देवी’ कौन? जिसकी आड़ में प्रियंका गांधी समेत सांसदों ने मचाया बवाल

Who-Is-124-Year-Old-Minta-Devi-In-Whose-Name-Mps-Including-Priyanka-Gandhi-Created-A-Ruckus

Minta Devi:  बिहार की मिंटा देवी (Minta Devi)  इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। जिसकी वजह है उनकी 124 साल की उम्र जो मतदाता सूची में दर्ज है। मतदाता सूची में दर्ज इस उम्र ने न केवल चुनावी प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए है, बल्कि संसद से सड़क तक विपक्ष को विरोध का नया चेहरा भी दे दिया है।

अब इस पूरे मामले में विपक्ष की नेता प्रियंका गांधी और INDIA गठबंधन के अन्य सांसदों ने 124 वर्ष की बताई गई एक महिला मतदाता  मिंटा देवी  की तस्वीर और “124 Not Out” स्लोगन वाली टी-शर्ट पहनकर विरोध जताया।

कौन है Minta Devi?

Minta Devi

दरअसल, बिहार के विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान के दौरान मिंटा देवी (Minta Devi)  नामक एक महिला मतदाता का रिकॉर्ड सामने आया, जिसमें उनकी उम्र 124 वर्ष दर्ज थी। जो किसी भी आधिकारिक विश्व रिकॉर्ड से अधिक है।

विपक्ष का कहना है कि यह चुनावी धोखाधड़ी और मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी का उदाहरण है नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में इस उदाहरण का हवाला देते हुए कहा कि यह “लोकतंत्र के साथ मज़ाक” है और चुनाव आयोग (ECI) इन गड़बड़ियों को नज़रअंदाज़ कर रहा है।

यह भी पढ़ें: बाबर ने छोड़ी पाकिस्तान टीम! अब हांगकांग से खेलेंगे क्रिकेट

प्रियंका गांधी समेत अन्य सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन

हाल ही में संसद भवन परिसर में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और INDIA गठबंधन के कई सांसदों ने मिंटा देवी (Minta Devi) की तस्वीर और ‘124 Not Out’ लिखा हुआ टी-शर्ट पहनकर विरोध प्रदर्शन किया।

इन नारों के साथ उन्होंने ‘Stop Vote Chori’ और ‘No to SIR’ (Silent Invisible Rigging) जैसे संदेश भी दिए। विपक्ष का आरोप है कि मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़कर चुनावी परिणाम प्रभावित करने की कोशिश हो रही है।

सत्तापक्ष ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज

सत्तापक्ष ने विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक नाटक है। उनके मुताबिक, मतदाता सूची का नियमित अद्यतन होता रहता है और अगर किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसे सुधारने का पूरा तंत्र मौजूद है। वहीं, निर्वाचन आयोग ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, रोहित शर्मा के खास दोस्तों को मिली जिम्मेदारी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version