कालाबाजारी की एक बड़ी खबर जयपुर से आई है जहां से सोने की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। जिसके चलते 14 यात्रियों को हिरासत में भी लिया गया है। खबरों के मुताबिक ये लोग संयुक्त अरब अमीरात से ये सोना कालाबाजारी कर के यहां ला रहे थे जिस दौरान इन्हें पकड़ा गया। इस सोने को सीमा शुल्क कानून के अंतर्गत जब्त किया गया है।
एयरपोर्ट पर हुई कार्रवाई
पुलिस विभाग की जानकारी के मुताबिक जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 14 यात्रियों से लगभग 32 किलो सोना जब्त किया गया है। जब्त किए गए इस 32 किलो सोने की कीमत 15.67 करोड़ रुपये बताई जा रहीं हैं। एक बयान के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब से शुक्रवार को दो चार्टर उड़ानों से यहां पहुंचे यात्रियों से यह सोना जब्त किया गया है।
टोल टैक्स स्टैंड पर हुई थी तलाशी
जयपुर के सांगानेर हवाईअड्डे पर तैनात सीमा शुल्क विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान यह सोना जब्त किया। सोने की छड़ों और ईंटों को विशेष रूप से ‘कोट’ कर सामान में छुपाया गया था। अधिकारियों ने रियाद से आए 11 यात्रियों से 22.65 किलो और संयुक्त अरब अमीरात से आए तीन यात्रियों से 9.3 किलो सोना जब्त किया है और जांच की पूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।
HindNow Trending : गोरखपुर में भी दबंग हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस वालों को दिनदहाड़े मारा | भारतीय रेलवे ने भर्ती और नौकरी को लेकर दे दी बड़ी खुशखबरी | इस बार सोमवार से शुरू व समाप्त हो रहा सावन | हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन समेत कई दवाओं के परीक्षण पर WHO की रोक | 5 जुलाई को फिर लगेगा चन्द्रग्रहण | सुशांत सिंह राजपूत के फैन ने सुशांत के नाम पर रजिस्टर कराया एक तारे का नाम