Posted inआस्था

Somwar Ke Upay: सोमवार को भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना भुगतना पड़ेगा बुरा अंजाम

5 Bholenath Vrat Somwar Ke Upay
5 Bholenath vrat Somwar Ke Upay

Somwar Ke Upay: सनातन धर्म में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा और अर्चना की जाती है. इस दिन भक्त भोलेनाथ के लिए 24 घंटे व्रत रखते हैं और उनकी अराधना करते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, सोमवार (Somwar Ke Upay) के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती हैं. हालांकि, आपकी कुछ आदतें भगवान शिव की नाराज़गी की वजह बन सकती हैं. चलिए तो जानते हैं वो 5 कार्य जिन्हें सोमवार के दिन करने से परहेज बरतना चाहिए.

1.शराब पीना

सोमवार (Somwar Ke Upay) के दिन शराब नहीं पीनी चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव नाराज हो जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी पूजा और भगवान को समप्रित विशेष दिन भी दारू को हाथ नहीं लगाना चाहिए. लिहाजा, आपकी पूजा-पाठ भंग हो सकती है.

2. ऐसे वस्त्र न पहनें

Somwar Ke Upay

अगर आपने सोमवार (Somwar Ke Upay) का व्रत रखा हैं तो सफेद कपड़े पहनकर पूजा न करें. इसके अलावा दूध का दान करना भी अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से भगवान शिव नाराज होते हैं और आपकी पूजा अधूरी रह जाती है.

3. झूठ बोलने और किसी का दिल दुखाने से बचें

Somwar Ke Upay

किसी भी इंसान को कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए. लेकिन सोमवार (Somwar Ke Upay) के दिन तो झूठ बोलना कतई मना है. माना जाता है कि दूसरों की बुराई करना और दुख पहुंचाना पाप है. वहीं, शिवजी करूणा के सागर है. वह अपने भक्तों के प्रति दयालु हैं. इसलिए, इस दिन विशेष रूप से ये काम नहीं करना चाहिए. वरना भगवान भोलेनाथ आप से नाराज हो जाएंगे.

4. देर तक सोना

Somwar Ke Upay

हफ्ते के सातों दिनों में सोमवार (Somwar Ke Upay) का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन देर तक सोना और आलस्य करना अशुभ होता है. ये दिन भगवान शिव की भक्ति के लिए समर्पित होता है. इस दिन प्रातःकाल उठकर स्नान करना चाहिए और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.

5. काले रंग के वस्त्र

Somwar Ke Upay

शुभ अवसर और पूजा के दौरान काले कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह रंग नकारात्मकता का प्रतीक है. इसलिए भगवान शिव को समर्पित सोमवार (Somwar Ke Upay) के दिन काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

ये भी पढ़ें: सावन शिवरात्रि 2024 : अगर करना है भगवान शिव को प्रसन्न, तो पूजा में गलती से भी ना चढ़ाएं ये 5 वस्तुएं

अगर भगवान शिव को करना है प्रसन्न, तो भूल से भी ना चढ़ाएं ये चीजें, नहीं तो त्रिदेव के गुस्से में हो जाएंगे भस्म

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version