Day: सितंबर का महीना शुरू हो चुका है. 9 सितंबर एक खास दिन (Day) है. अंक ज्योतिष के अनुसार यह दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. 9 सितंबर 2025 यानी 9/9/9, जिसमें तारीख 9, महीना 9 और साल 2025 का योग 2+0+2+5=9 बनता है. वर्ष 2025 मंगल का वर्ष है. अंक 9 मंगल ग्रह से संबंधित है, जिसे ऊर्जा, साहस, नेतृत्व और परिवर्तन का प्रतीक माना जाता है. इस बीच आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए?
कैसा रहेगा 9/9/9 का Day
9 सितंबर का दिन (Day) बेहद खास माना जाता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, यह दिन बेहद प्रभावशाली और शक्तिशाली माना जाता है. संयोग से इस दिन मंगलवार है. इस खास संयोग के साथ ही एक और महासंयोग बन रहा है. इस दिन की तारीख यानी 9/9/9 का योग भी 9 ही होता है. 9+9+9= 27 होता है. इसमें 27 का योग 2+7=9 होता है. 9/9/9 का विशेष संयोग तब बनता है जब किसी तिथि में अंक 9 तीन बार आता है, जैसे 9 सितम्बर 2025 (09/09/2025), जिसे एक महत्वपूर्ण तिथि माना जाता है.
जानें इस Day की तिथि और पंचांग
इस दिन (Day) द्वितीया तिथि रहेगी. नक्षत्र- उत्तराभाद्रपद, पक्ष- कृष्ण, योग- गण्ड, दिन- मंगलवार, चंद्रमा मीन राशि में रहेगा. दुष्टम मुहूर्त- 08:32:59 से 09:23:04 तक, कुलिक- 13:33:28 से 14:23:33 तक, कंटक- 06:52:49 से 07:42:54 तक, राहु काल- 15:26:09 से 17:00:03 तक, कालवेला/अर्धयाम- 08:32:59 से 09:23:04 तक, यमघंट- 10:13:09 से 11:03:14 तक, यमगंडा – 09:10:33 से 10:44:27 तक और गुलिक काल – 12:18:21 से 13:52:15 तक.
शुभ समय (शुभ मुहूर्त)
अभिजीत-11:53:19 से 12:43:23 तक
इससे बचने का करें ये उपाय
9 सितंबर मंगल का दिन (Day) है. संयोग से इस दिन मंगलवार भी है. मंगल को आक्रामकता का प्रतीक माना जाता है. इस दिन कुछ विशेष उपाय और सावधानियां बरतने के लिए, इस दिन यात्रा करने से बचें. इस दिन दुर्घटनाओं की संभावना अधिक हो सकती है इसलिए अगर जरूरी ना हो तो इस दिन यात्रा करने से बचें. साथ ही इस दिन वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. किसी भी काम में जल्दबाजी ना करें. हर काम को समय लेकर और आराम से करें. क्रोध और विवाद से बचें. तर्क-वितर्क या झगड़े से दूर रहें नुकीली वस्तुओं का उपयोग न करें.
Numerology Day से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें