आज 18 नवंबर को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 18 November 2020) के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चन करने से अनंत सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है. पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल
आज का हिन्दू पंचांग ~
⛅ दिनांक 18 नवम्बर 2020
⛅ दिन – बुधवार
⛅ विक्रम संवत – 2077
⛅ शक संवत – 1942
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – हेमंत
⛅ मास – कार्तिक
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – चतुर्थी रात्रि 11:16 तक तत्पश्चात पंचमी
⛅ नक्षत्र – मूल सुबह 10:40 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा
⛅ योग – धृती दोपहर 12:31 तक तत्पश्चात शूल
⛅ राहुकाल – दोपहर 12:24 से दोपहर 01:47 तक
⛅ सूर्योदय – 06:52
⛅ सूर्यास्त – 17:55
⛅ दिशाशूल – उत्तर दिशा में