Rangoli Design: 18 अक्टूबर से 5 दिनों के दीपावली पर्व की शुरूआत होने वाली है. इस दिन के लिए लोग कई महीनों पहले से ही घरों में साफ-सफाई और सजावट करने में लग जाते हैं. बता दें कि धनतेरस के दिन सिर्फ नई चीजें ही नहीं खरीदी जाती है, बल्कि मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए रंगोली (Rangoli Design) भी बनाई जाती है. धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन घर में रंगोली बनाने से सुख-समृद्धि आती है. आइए तो जानते हैं ऐसे ही खास डिजाइन जिनको बनाना भी आसान है…….
घर के चौखट पर कौन सी रंगोली बनाई?
धनतेरस के शुभ अवसर पर घर के चौखट पर फूलों वाली रंगोली (Rangoli Design) बनानी चाहिए. इसमें आप कई तरह के फूलों का इस्तेमाल कर अच्छा डिजाइन बना सकते हो. घर भी फूलों को खूशबू से महक उठेगा. आप डिजाइन में लक्ष्मी जी के चरण, मोर भी फूलों से बना सकते हैं.
Dhanteras 2025: धनतेरस पर ये 4 चीजें नहीं देनी चाहिए उधार, वरना जीवन से चली जाएगी खुशहाली
मंदिर के पास कैसी बनाए रंगोली?
धनतेरस के दिन मंदिर में पूजा करने से पहले मां लक्ष्मी की रंगोली (Rangoli Design) बना सकते हैं. इसके लिए आप फूल और अबीर का इस्तेमाल कर सकते हैं. फूलों की खुशबू और अबीर का मेल बेहद शुभ माना जाता है.
क्यों जलाए जाते हैं धनतेरस की रात 13 दीपक? जानें क्या है धार्मिक मान्यता और पूजा-विधि
धनतेरस के दिन दुकान में कैसी रंगोली बनानी चाहिए?
अगर कमाई का जरिया आपकी दुकान है तो वहां पर आप कुबेर देव या लक्ष्मी जी की रंगोली (Rangoli Design) बना सकते हैं. कुबेर धन के देवता है और मां लक्ष्मी सुख-समृद्धि का प्रतीक है. इनकी छवि रंगोली में बनाने का मतलब है कि दुकान और घर में बरकत बनी रहेगी.
घर के आंगन में कैसी रंगोली बनानी चाहिए?
घर के आंगन में पारंपरिक रंगोली (Rangoli Design) बना सकते हैं. जिसके लिए आप फूलों के साथ रंगों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे कलश, दीपक, फूल, स्वास्तिक या ज्यामितीय पैटर्न. इसके अलावा आप चावलों के दानों के रंग के भी रंगोली बना सकते हैं. इसके बाद रंगोली के चारों ओर जलते हुए दीया लगा दे.
ये भी पढ़ें: कौन हैं धन्वंतरि जिनकी होती है धनतेरस पर पूजा? जानें धनतेरस से जुड़ा रहस्य