Special Tricks For Love : ऐसा माना जाता है कि प्रेम और वैवाहिक रिश्तों के लिए कहीं ना कहीं आपकी राशि, आपकी कुंडली और आपके ग्रह-नक्षत्र जिम्मेदार होते हैं। लोग किसी भी ग्रह की शांति के लिए अनगिनत उपाय आजमाते हैं और परेशानियों से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं।
इतना ही नहीं ऐसा भी माना जाता है कि अगर आपके ग्रह अच्छे नहीं हैं तो आपके कई काम बिगड़ने लगते हैं। खास तौर पर प्रेम संबंध, आप उन्हें अपनी मर्जी से चुनते हैं फिर भी ग्रहों का खेल उन्हें तोड़ सकता है। अगर आप तमाम कोशिशों के बावजूद प्यार में सफलता नहीं पा पा रहे हैं तो ये टोटके (Special Tricks For Love) शायद आपके लिए है।
इन टोटकों से आप पा सकेंगे प्रेमी का प्यार
अगर आप सच्चे जीवनसाथी की तलाश में हैं और चाहते हैं कि आपका होने वाला पार्टनर प्यार के इस खूबसूरत रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाए तो ये आसान टोटके जरूर आजमाने जाने चाहिए। कुछ टोटकों (Special Tricks For Love) कि माने तो अगर आप धतूरे के बीज, नारियल और कपूर लेकर उन्हें पीस लें।
इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं। अब इसका तिलक रोजाना घर से निकलने से पहले लगा लें तो प्रेमी का प्यार बढ़ता जाता है। और वो दोनों के दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते है।
आकर्षण को बढ़ाने के लिए अपनाए ये तरीका
वहीं प्यार पाने के लिए अच्छे शारीरिक विकास का होना भी जरूरी है। इसके लिए शारीर का आकर्षण बनाए रखना ज़रूरी होता है। इसके लिए एक टोटका (Special Tricks For Love) है जो आपको अच्छा लगने वाला है।
आप एक केला लें और उसमें थोड़ा गोरोचन मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रात में सिर पर लगाएँ। इससे आपको चमत्कारी आकर्षण शक्ति मिलेगी। इससे आपको त्वचा में निखार आएगा। और कोई भी आपके करीब आना चाहेगा।
महिलाएं प्रेमी का प्यार पाने के लिए करें ये टोटका
इसके साथ ही यह उपाय खास तौर पर महिलाओं के लिए है। अगर आपको अपने पति का प्यार नहीं मिल रहा है या आपका प्रेमी आपसे दूर जा रहा है तो शुक्रवार के दिन तीन-चार इलायची लें और भगवान कृष्ण का स्मरण करें। इसके साथ ही हुए इलायची को अपने शरीर से स्पर्श करें और अपने पास रखे।
अगले दिन यानी शनिवार की सुबह उन इलायचियों को किसी खाने या पीने की चीज़ में मिलाकर अपने पति या प्रेमी को खिला दें। यह टोटका (Special Tricks For Love) कम से कम तीन शुक्रवार तक करना चाहिए।
शनिवार को ये टोटका करने से मिलेगा वापिस प्यार
शनिवार के दिन अपने साथी के साथ शनि मंदिर जाएँ। वहाँ शनिदेव की मूर्ति पर तेल चढ़ाएँ, उन्हें सरसों के तेल का दीपक दिखाएँ। साथ ही शनिदेव को पान, काले तिल, उड़द की दाल, सुपारी, काला कपड़ा, मिश्री और फूल चढ़ाएं। इसके साथ ही शनिवार के दिन काले कपड़े का दान करना भी अच्छा माना जाता है।
शनिवार के दिन काले तिल को काले कपड़े में बांधकर तेल में डुबोएं और शनिदेव के सामने उसका दीपक जलाएं। ये टोटका (Special Tricks For Love) करने से आपका सच्चा प्यार आपकी ओर खींचा चला आएगा।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में टीम इंडिया दिखाएगी दम, CSK और मुंबई इंडियंस के 4-4 स्टार खिलाड़ी शामिल