Festivals: अक्टूबर 2025 का महीना त्योहारों (Festivals) और व्रतों के लिए खास रहेगा. इस महीने करवा चौथ, अहोई अष्टमी, धनतेरस, दिवाली और छठ जैसे कई बड़े त्योहार एक के बाद एक मनाए जाएँगे. लोग अभी से इन तिथियों को लेकर उत्साहित हैं. आइए जानें इस साल कौन से व्रत और त्यौहार किस तिथि को पड़ रहे हैं. इस बीच, आइए जानें करवा चौथ से दिवाली तक आगे… अक्टूबर 2025 में प्रमुख व्रत और त्योहार कब हैं?
करवा चौथ
विवाहित महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार (Festivals) करवा चौथ इस साल 9 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन, विवाहित महिलाएं दिन भर उपवास रखती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं.
अहोई अष्टमी
अहोई अष्टमी का व्रत संतान की दीर्घायु और सुख समृद्धि के लिए रखा जाता है. इस दिन माताएँ व्रत रखती हैं और शाम को अहोई माता की पूजा करती हैं. यह पर्व 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
धनतेरस
इस साल धनतेरस 20 अक्टूबर को है. यह दिवाली त्योहार (Festivals) की शुरुआत का प्रतीक है. इस दिन लोग भगवान धन्वंतरि और देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं और बर्तन, आभूषण और अन्य सामान खरीदते हैं.
नरक चतुर्दशी
धनतेरस के अगले दिन, 21 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली मनाई जाएगी. इसे रूप चौदस भी कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन स्नान और दान करने से पापों का नाश होता है.
दिवाली
अक्टूबर का सबसे बड़ा त्योहार (Festivals) दिवाली 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन लोग देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं और अपने घरों में दीप जलाते हैं. प्रकाश और उल्लास का यह त्यौहार पाँच दिवसीय दीपोत्सव का मुख्य दिन है.
गोवर्धन पूजा
गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का त्योहार (Festivals) दिवाली के अगले दिन, 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. लोग भगवान कृष्ण को गोवर्धन पर्वत उठाने की याद में अन्नकूट चढ़ाते हैं.
भाई दूज
भाई-बहन के बंधन का त्योहार (Festivals) भाई दूज इस वर्ष 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। बहनें अपने भाइयों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करती हैं.
छठ पूजा
सूर्य उपासना का महापर्व छठ 28 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलता है. इस पर्व के दौरान डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. यह त्योहार (Festivals) बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।