Posted inआस्था

Guruwar Ke Upay : गुरूवार के दिन करें ये 5 काम, भगवान विष्णुजी की कृपा से हर कष्ट हो जाएंगे दूर 

Guruwar-Ke-Upay-5-Jin-Se-Bhagwan-Vishnu-Ji-Ka-Milega-Aashirwad

Guruwar Ke Upay : सनातन धर्म में गुरूवार का दिन भगवान विष्णु जी के लिए समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु जी के लिए व्रत किया जाता है और विशेष पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से भक्तों को दुखों से निजात मिल जाती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर पूजा विधि-विधान के साथ की जाए तो पैसों की तंगी भी दूर हो जाती है और जीवन में सुख – समृद्धि आती है. आइए तो जानते हैं गुरुवार (Guruwar Ke Upay) के दिन किए जाने वाले 5 विशेष उपाय, जिनसे भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

Guruwar Ke Upay: भगवान विष्णु का मिलेगा आशीर्वाद

1. गाय को दाल और गुड़ खिलाएं

Guruwar Ke Upay

गुरूवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद गाय को चने की दाल और गुड़ खिलाना चाहिए. इस से घर में बरकत आती है और सभी रूके हुए काम बनते हैं. ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में गुरु मजबूत होता है और अगर आप ये प्रतिदिन करते हैं तो आपको भगवान की कृपा प्राप्त होती है.

2. हल्दी और गंगाजल का घर में इस्तेमाल 

Guruwar Ke Upay

गुरूवार के दिन सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें. फिर एक लोटा पानी लें और उसमें थोड़ी सी हल्दी और गंगाजल मिलाएं. इसके बाद लोटे से पानी मुख्य दरवाजे और कोनों में छिड़कें. ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और खुशहाली आती है. हर गुरुवार के दिन इस उपाय को करने से जीवन में शांति भी आती है.

3. केसर या हल्दी वाला दूध पीना

Guruwar Ke Upay

गुरूवार के दिन केसर का दूध पीना बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा केसर के साथ आप हल्दी का दूध भी पी सकते हैं. इससे शरीर में सकरात्मकता आती है और नई ऊर्जा का आगमन होता है. माना ये भी जाता है कि, दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग पर भी चढ़ाना शुभ होता है.

4. इस मंत्र का जाप करें

गुरूवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय “ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:” मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. इस मंत्र का जाप करने से बृहस्पति ग्रह को मजबूत करता है और पढ़ाई, करियर और विवाह में आ रही अड़चने दूर होती है.

5. पीले रंग के कपड़े पहनना

Guruwar Ke Upay

पीले रंग भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है. हिंदू धर्म में माना जाता है कि गुरूवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहने चाहिए. ऐसा करने से विष्णु जी का आशीर्वाद मिलता है. इसके अलावा पीला रंग खुशी, सूर्य और गर्मी से जुड़ा है, जो खुशी, आनंद और को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: गुरूवार के दिन करें ये 3 काम, बदल जाएगी जिंदगी, धन से लेकर खुशियों की नहीं होगी कमी 

Guruwar Aarti: गुरुवार को इस विधि के साथ करें भगवान विष्णु की आरती, हर कष्ट होंगे दूर 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version