Krishna Janmashtami 2025: सावन के बाद भादो माह शुरू होने वाला है और भादो माह भगवान कृष्ण को समर्पित है क्योंकि इस माह में भगवान कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है. हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2025) का त्यौहार मनाया जाता है.
इस दिन पूरे देश में लड्डू गोपाल की पूजा बड़े धूमधाम से की जाती है. आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी किस दिन मनाई जाएगी और इस दिन विधि-विधान से पूजा करने की क्या विधि है?
Janmashtami का महत्व
ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर साल लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव उस दिन मनाया जाता है, जब भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि शाम को पड़ती है. इस वर्ष यह त्यौहार पूरे प्रदेश में जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2025) व्रत, शनिवार, 16 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन व्रत रखने और लड्डू गोपाल की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.
Also Read…बच्चा पैदा करने पर चीन सरकार देगी 1.30 लाख रुपए, घटती जनसंख्या की वजह से लिया फैसला
अष्टमी तिथि कब हो रही शुरू?
जन्माष्टमी 2025 – श्री कृष्ण जन्मोत्सव यह दिव्य पर्व **शनिवार, 16 अगस्त** को मनाया जाएगा। यह दिन भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैhttps://t.co/oMrESWaxlR
— ayush bhardwaj (@ayushbhardwaj4u) July 30, 2025
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अगस्त को सुबह 2.13 बजे से शुरू हो रही है और यह अगले दिन यानी शनिवार 16 अगस्त को सुबह 12.46 बजे समाप्त होगी.
चूँकि संध्या काल 16 अगस्त को है, इसलिए जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2025) का व्रत 16 अगस्त को ही रखा जाएगा. उस दिन चंद्रमा भी वृषभ राशि में रहेगा।
ऐसे करें जन्माष्टमी के दिन पूजा
ज्योतिषी बताते हैं कि सबसे पहले सुबह स्नान करके व्रत का संकल्प लें. फिर लड्डू गोपाल को भी स्नान कराएँ और उनका श्रृंगार करें, उन्हें माला और मुकुट पहनाएँ. फिर लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर लड्डू गोपाल को स्थापित करें.
दिन में लड्डू गोपाल को मक्खन, मिश्री और धनिये का भोग लगाएँ. मध्य रात्रि में षोडशोपचार विधि से लड्डू गोपाल की पूजा करें. लड्डू गोपाल को झूला अवश्य झुलाएँ। ऐसा करने से लड्डू गोपाल प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है.
Also Read…सिर्फ 3 दिन खाना खाता था ये एक्टर, 4 दिन भूखा सोता था, एक्टिंग में था एक नंबर