Posted inआस्था

महाकुंभ में धर्म की आड़ में पाप, सिर्फ 1999 में बिक रहे हैं महिलाओं के गीले कपड़े बदलते हुए वीडियो

Sin In The Name Of Religion In Maha Kumbh, Videos Of Women Changing Their Wet Clothes Are Being Sold

Mahakumbh: इन दिनों देशभर में महाकुंभ की धूम मची हुई है। आए दिन प्रयागराज से एक न एक नया विवाद सामने आता  है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि इस पवित्र आयोजन में महिलाओं की प्राइवेसी में दखल देकर अश्लीलता फैलाने की कोशिश की जा रही है।

महाकुंभ (Mahakumbh) में महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलने में तस्वीरें और वीडियो बिना उनकी जानकारी के रिकॉर्ड कर लिए गए हैं। और उन्हें अब ऑनलाइन अलग अलग प्लेटफॉर्म पर बेचने की कोशिश की जा रही है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे फोटो वीडियो

Mahakumbh

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया है कि कथित तौर पर महाकुंभ (Mahakumbh) में स्नान करने पहुंची महिलाओं की नहाती और कपड़े बदलते फोटो और वीडियो सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर शेयर किए गए थे। इनमें से कुछ फोटो को ऐसी अन्य तस्वीरें और वीडियो बेचने के लिए टीजर के तौर पर उपयोग में रखा गया है। आपको बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने के हजारों वीडियो मौजूद हैं।

इनमें से कई वीडियो का उपयोग टेलीग्राम ग्रुप्स तक पहुंचाने के लिए लिंक के रूप में किए जा रहे हैं, जहां महिलाओं के स्नान के वीडियो उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जाता है। कुछ फेसबुक पेज लगातार ‘महाकुंभ गंगा स्नान प्रयागराज’ जैसे कैप्शन के साथ महिलाओं के नहाने के वीडियो शेयर कर रहे हैं। यह पोस्ट #mahakumbh2025, #gangasnan, #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ से सफल हुई मोनालिसा ने पहली कमाई से अपनी मां के लिए लिया खास तोहफा, देखकर कहेंगे – ‘बेटी हो तो ऐसी..’

1999 में बिक रहे फोटो, वीडियो

Mahakumbh

टेलीग्राम एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म Telemetrio के मुताबिक, 12 फरवरी से 18 फरवरी के बीच “open bathing” सर्च टर्म में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। इन वीडियो और तस्वीरों में महिलाओं को कपड़े बदलते या तौलिया से खुद को ढकते हुए देखा जा सकता है। और तो और इन चैनलों को एक्सेस करने के लिए 1,999 रुपये से 3,000 रुपये तक की फीस ली जा रही है।

जांच में पता चला है कि कुछ लोगों ने नदी किनारे (Mahakumbh) महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के गुप्त वीडियो का डेटा बैंक भी बना रखा है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में असली ‘दृश्यम’ जैसा मामला, शख्स ने 8 फीट गहरे गड्ढे में पड़ोसी को दबाया, फिर पलंग बिछाकर सोया

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version