IPL 2022 में कोलकाता (KKR) का आगाज़ काफी शानदार हुआ था. टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई को शिकस्त देकर टीम ने आईपीएल की शुरुआत की थी. लेकिन इसके बाद टीम टीम की जीत की लय टूट गयी और टेबल टॉप करने के बाद अब टीम लगातार तीन हार से बाद अब सातवें पायदान पर आ गयी है. ऐसे में KKR की टीम ओस साल मेगा ऑक्शन में अपने द्वारा छोड़े गये खिलाडियों को काफी मिस कर रही होगी क्योकि कुछ खिलाडी अब अपनी नयी टीमों के साथ जुड़ कर शानदार प्रदर्शन कर रहे है. चलिए नज़र डालते है ऐसे ही तीन खिलाडियों पर:
KKR कर रही है इन तीन खिलाडियों को मिस
1. दिनेश कार्तिक
कोलकाता की टीम के साथ काफी लम्बे समय से जुड़े रहने वाले दिनेश कार्तिक को इस साल KKR ने ऑक्शन से पहले छोड़ दिया था. ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कार्तिक को 5.50 करोड़ रुपए के साथ अपनी टीम से जोड़ा था. टीम का यह फैलसा काफी बेहतरीन साबित हुआ. दिनेश RCB के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभा रहे है और नजदीकी मुकाबलों में टीम को जीत भी दिलवा चुके है. अगर परफॉरमेंस देखें तो कार्तिक ने अभी तक खेले गये 7 मुकाबलों में 205 की स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाये है. इसमें सबसे ख़ास बात यह है की वो अभी तक 6 बार नॉट आउट ही टीम को जीत दिलवाकर ही वापस गये है.
2. कुलदीप यादव
भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव पिछले कुछ सालों से कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा बने हुए थे लेकिन स्टार खिलाडियों की भरमार के कारण पिछला पूरा साल उन्होंने बेंच पर ही बिता दिया. इस साल मेगा ऑक्शन में दिल्ली की टीम ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा और हर मैच में प्लेयिंग XI का हिस्सा भी बनाया. हम बता दें की कुलदीप यादव 7 मैचों में 13 विकेट चटका कर पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर बने हुए है. कुलदीप के इस शाद्नर प्रदर्शन के चलते कोलकता की टीम उनको काफी ज्यादा मिस कर रही होगी.
3. राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी पीछे साल कोलकाता का हिस्सा थे लेकिन उन्हें ज्यादा अवसर नहीं मिले और मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने उन्हें खरीदने में रूचि भी नहीं दिया. त्रिपाठी को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा और प्लेयिंग XI में मौका मिलने के बाद से ही वो शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे है. टीम के लिए मिडिल आर्डर में तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाये है. KKR का मिडिल आर्डर पिछले कुछ मैचों में संधर्ष करता हुआ नज़र आया है तो राहुल त्रिपाठी की कमी टीम को खल रही है.
यह भी पढ़िए:
कीरोन पोलार्ड के नाम दर्ज है T20 के ये कुछ ख़ास रिकार्ड्स, डालते है एक नज़र
चोटिल एडम मिल्ने की जगह चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुआ श्रीलंका का ये युवा गेंदबाज़
कुलदीप को मिला प्लेयर ऑफ़ दी मैच अवार्ड तो फैन्स हुए नाराज़, बोले अक्षर पटेल को किया गया अनदेखा