T20 World Cup 2022: 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराकर अपने सफर की शानदार शुरूआत की है। वहीं इंडियन टीम से हारने के बाद पाकिस्तान को अपने दूसरे मैच में भी जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा है। जिम्बाब्वे ने इस दौरान मैच में बड़ा उल्लटफेर करते हुए महज 1 रन से पाकिस्तान को हराकर यह मैच अपने नाम किया।
हालांकि भारत से मिली हार को पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी पचा नहीं पा रहे हैं और लगातार भारतीय टीम पर हमला कर रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोइन खान (Moin Khan) और आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर टॉस में बेईमानी करने का आरोप लगाया है।
Aaqib Javed ने रोहित शर्मा पर बेईमानी का लगाया आरोप
बता दें एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने भारतीय टीम पर टॉस में बेईमानी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि,
“टॉस ऐसा होना चाहिए जो कैमरे में नजर आए। जब रेफरी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टॉस के लिए कहा तो जैसे थ्रो मारते हैं बांउड्री पर उस तरह से उन्होंने सिक्का उछाल दिया। यह बहुत बड़ा बल्डंर था। उतने दूर से वह सिक्का ही नहीं नजर आ सकता था तो पता कैसे चलेगा की टॉस हेड आया टेल।”
आकिब (Aaqib Javed) ने आगे कहा कि,
“रेफरी साहब ने रोहित शर्मा के पास जाकर बताया कि आप टॉस जीत गए हैं। यह गंभीर मुद्दा है…..आप इसे देखिएगा जरूर की सामने कारपेट पड़ा हुआ है रोहित ने टॉस का सिक्का काफी दूर फेंका।”
मोइन खान ने भी धोखाधड़ी के लगाए आरोप
वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोइन खान ने भारतीय टीम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि, पिछले साल पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया था। हालांकि क्रिकेट में भारत का एकाधिकार है। जिसकी वजह से अंपायर प्रेशर में आकर भारत के हक में फैसला सुना सकते हैं। ऐसे में मैच रेफरी ने टॉस के बाद यह क्यों नहीं सुनिश्चित किया सिक्का उछालने के बाद हेड आया है या टेल? बता दें कि पूर्व खिलाड़ी मोइन खान ने साफ तौर पर भारतीय टीम पर मैच में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़िये :