आरोन फिंच की शानदार बल्लेबाज़ी के पीछे है डेविड वार्नर का हाथ, गेंद ना छेड़ने की सलाह पर दिया ये बयान

David Warner: कल रात खेले गये ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका सीरीज के पहले टी20 मैच में कंगारुओं ने एक बड़ी जीत हासिल किया है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों आरोन फिंच (Aaron Finch) और डेविड वार्नर (David Warner) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 10 विकेट की बड़ी जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रलिया ने तीन T20 मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में हर चीज पॉजिटिव हुई जिसमें सबसे ख़ास रहा आरोन फिंच का अपनी फॉर्म को हासिल करना. फिंच ने शानदार 61 रन की पारी सिर्फ 40 गेंदों में खेली है.

अरोन फिंच की फॉर्म की चिंता का विषय

पिछले कुछ महीनों से अरोन फिंच की टी20 फॉर्म बहुत बेहतर नहीं चल रही थी. ऑस्ट्रलियाई टीम के लिमिटेड ओवर कप्तान अरोन फिंच ने कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है. उनका आईपीएल सीज़न में कोई कहस नहीं रहा है. कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए उन्होंने सिर्फ 5 ही मैच खेले है और उनमें भी उन्होंने 17.20 की एवरेज से सिर्फ 86 रन ही बनाये है. खराब फॉर्म के चलते फिंच की T20 वर्ल्ड के में कप्तानी भी संदेह के घेरे में आ गयी थी.

“बॉल को हवा में अपना काम करने दो तुम इन्तजार करो”

David Warner

मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डेविड वार्नर ने कहा,

“हम हमेशा एक दूसरे के संपर्क में रहते है. हम एक दूसरे को शुरुआत से ही सपोर्ट देते आये है. अगर हमको कोई भी कमी या परेशानी नज़र आती है तो हम एक दूसरे को हमेशा ही सलाह देते है. एक दूसरे को सिर्फ मैसेज के जरिये भी हम मदद करते है.”

फिंच के टी20 में खेलने को लेकर संघर्ष कर रहे फिंच ने आईपीएल के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ भी कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है और वो लगातार दो पारियों में जीरो पर भी आउट हुए थे. फिंच खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और इसी में मदद करते हुए वार्नर ने उन्हें कुछ टिप्स दिए.

आरोन फिंच की शानदार बल्लेबाज़ी के पीछे है डेविड वार्नर का हाथ, गेंद ना छेड़ने की सलाह पर दिया ये बयान

इसी का खुलासा करते हुए वार्नर ने कहा,” मैंने उनको (अरोन फिंच) बॉल्स से ज्यादा छेड़छाड़ करने को मना किया और उनसे बॉल को हवा ने स्विंग या स्पिन होने देने तक इन्तजार करने की सलाह दी.” उन्होंने कहा,” अगर सामने वाली टीम अच्छी और फुल लेंग्थ गेंदबाजी कर रही है  तो तुमको अपने पैर लेग स्टंप लाइन में रखते हुए थोडा सा रुक कर बल्ला घुमाना होगा ताकि गेंद से अच्छा संपर्क हो और तुम अपनी पुरानी फॉर्म हासिल कर सकों.”

David Warner के अनुसार ज्यादा चहलकदमी थी दिक्कत

आरोन फिंच की शानदार बल्लेबाज़ी के पीछे है डेविड वार्नर का हाथ, गेंद ना छेड़ने की सलाह पर दिया ये बयान

डेविड वार्नर (David Warner) ने फिंच का क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के दौरान क़दमों का ज्यादा इस्तेमाल करना भी थोडा दिक्कत भरा बताया. उन्होंने कहा,” फिंच क्रीज़ पर काफी हिल रहे थे. तो गेंदबाज़ के गेंदब फेंकने के बाद भी अपनी पोजीशन में बदलाव करते थे और फिर गेंद से सही संपर्क ना होने की वजह से अपना विकेट गवां देते थे. आप ज्यादा चहल कदमी तब करते है जब आप एक आक्रामक शॉट खेलने के लिए उत्साहित हो.” 

श्रीलंका दौरें से पहले फिंच जताई थी फॉर्म पर चिंता

आरोन फिंच की शानदार बल्लेबाज़ी के पीछे है डेविड वार्नर का हाथ, गेंद ना छेड़ने की सलाह पर दिया ये बयान

श्रीलंका के दौरे पर जाने से पहले फिंच ने इंटरव्यू में कहा था की वो अपनी बल्लेबाज़ी तकनीक से काफी छेड़छाड़ कर रहे थे ताकि वो किसी तरफ अपनी फॉर्म को प्राप्त कर सके. उन्होंने कहा,“आप जब बॉल के स्विंग होने की ज्यादा चिंता करते है तो आपकी बल्लेबाज़ी पर असर देखने को मिलता है. मैं अपने वजह को बॉल की लाइन में ट्रान्सफर नहीं कर पा रहा था लेकिन अब मैं अपनी तकनीक पर अपने कंधो और पैरों के ऊपर काम कर रहा हूँ.”

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को धोया

आरोन फिंच की शानदार बल्लेबाज़ी के पीछे है डेविड वार्नर का हाथ, गेंद ना छेड़ने की सलाह पर दिया ये बयान

अगर हम मुकाबले की बात करे तो कल रात खेले गये इस मैच में दोनों ही पारियों में ऑस्ट्रेलिया का ही दबदबा देखने को मिला. कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया. इसके बाद श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 100 पर रन दो विकेट के बढ़िया स्कोर के बाद श्रीलंका के बाकि के 8 बल्लेबाज़ सिर्फ 28 रन ही जोड़ पाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोस हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रमश: 4 और 3 विकेट अपने नाम किये.

आरोन फिंच की शानदार बल्लेबाज़ी के पीछे है डेविड वार्नर का हाथ, गेंद ना छेड़ने की सलाह पर दिया ये बयान

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत से ही अच्छी बल्लेबाजी की. टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों आरोन फिंच और डेविड वार्नर (David Warner) ने तेज़ अर्धशतक जमाया और अंत तक टीम को जीत दिलवाकर ही वापस आये. दोनों ही खिलाडियों ने 14 ओवरों में 134 रन की साझेदारी की और मैच को बिना कोई विकेट गवांये जीत लिया. बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया के जोस हेज़लवुड को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया.

और पढ़िए:

‘वन डे क्रिकेट हो चूका है बोरिंग’, आकाश चोपड़ा ने दिया वनडे क्रिकेट के खिलाफ यह बड़ा बयान

विश्व रिकॉर्ड के अलावा इस शर्मनाक रिकॉर्ड की वजह से भी टीम इंडिया को जीतना होगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच

जो रूट बने फैब फोर के पहले 10 हजारी, जाने कोहली और विलियमसन से है कितना आगे

"