ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन आलराउंडर में से एक ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने अपने साथी खिलाडी माइकल क्लार्क (Michael Clarke) के साथ अपने रिश्तो को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने साफ़ तौर पर माना की वो लोग अब दोस्त नहीं है और इस खटास का मुख्य कारण पैसा रहा है. साइमंड्स का मानना है कि आईपीएल की वजह से माइकल और उनके रिश्ते में दरार आई है.
एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने कही थी ये बात
साल 2015 में एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की कप्तानी की काफी आलोचना की थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आरोप लगाया था कि ये क्रिकेटर 2008 में वनडे सीरीज खेलने से पहले नशे में धुत हो गया था. उस समय इन दोनों के बीच मनमुटाव बहुत ही ज्यादा था. एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) के आरोपों पर जवाब देते हुए क्लार्क ने साल 2015 एशेज डायरी में लिखा,
“मेरे नेतृत्व की आलोचना करने के लिए एंड्रयू साइमंड्स टीवी पर गए. मुझे खेद है, लेकिन वह नेतृत्व के आधार पर किसी को आंकने वाले व्यक्ति नहीं हैं. यह एक ऐसा व्यक्ति है जो अपने देश के लिए खेलने के लिए नशे में धुत हो गया. उसके लिए किसी पर पत्थर फेंकना कोई बड़ी बात नहीं है.”
पॉडकास्ट में किया साइमंड्स ने बड़ा खुलासा
एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने बात करते हुए क्लार्क से जुड़े ऊपर बताये किस्से को याद किया. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की मैथ्यू हेडन ने उनसे कहा था कि उनको आईपीएल में ज्यादा पैसा मिलने की वजह से क्लार्क (Michael Clarke) के मन में ईर्ष्या की भावना उत्पन्न हो गई थी. आईपीएल के पहले सीजन साल 2008 में साइमंड्स सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे, उन्हें डेक्कन चार्जर्स ने 5.4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
उन्होंने आगे कहा,” हम करीब हो गए. जब क्लार्क (Michael Clarke) टीम में आया था तो मैं उसके साथ काफी बल्लेबाजी करता था. इसलिए जब वे टीम में आए तो मैंने उनका पूरा ख्याल रखा. हमने एक रिश्ता बनाया था.
Andrew Symonds ने बताई ईर्ष्या की वजह
आईपीएल 2008 में एंड्रयू साइमंड्स सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी थे। उस सीजन डेक्कन चार्जर्स ने एंड्रयू को 5.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने अपनी बात को आगे कहा,”उन्होंने आगे बताया, ‘मुझे लगता है कि पैसा मजेदार चीजें करता है. यह अच्छी बात है, लेकिन यह जहर हो सकता है और मुझे लगता है कि इसने हमारे रिश्ते में जहर खोलने का काम किया. मेरे मन में उनके लिए इतना सम्मान है कि जो कुछ कहा गया था उसके बारे में शायद विस्तार से नहीं जाना. उससे मेरी दोस्ती अब नहीं रही और मैं इससे सहज हूं, लेकिन मैं यहां बैठकर कीचड़ उछालने वाला नहीं हूं.’
यह भी पढ़िए:
राजस्थान रॉयल के जोस बटलर ने दिल्ली के मैच में लगाया तीसरा शतक, देवदत्त के साथ की रिकॉर्ड पार्टनरशिप
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को खल रही इन तीन खिलाडियों को कमी, ऑक्शन में ना खरीदकर की बड़ी गलती