Posted inक्रिकेट

“दो शेरों ने लगाई दहाड़” पहले ही सेशन में रवींद्र जडेजा-अश्विन के आगे कंगारू हुए पस्त, तो सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई टीम हुई ट्रोल

&Quot;दो शेरों ने लगाई दहाड़&Quot; पहले ही सेशन में रवींद्र Ravindra Jadeja-R Ashwin के आगे कंगारू हुए पस्त, तो सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई टीम हुई ट्रोल ∼
"दो शेरों ने लगाई दहाड़" पहले ही सेशन में रवींद्र Ravindra Jadeja-R Ashwin के आगे कंगारू हुए पस्त, तो सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई टीम हुई ट्रोल ∼

“दो शेरों ने लगाई दहाड़” पहले ही सेशन में रवींद्र Ravindra Jadeja-R Ashwin के आगे कंगारू हुए पस्त, तो सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई टीम हुई ट्रोल ∼

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की सूरत काफी स्पष्ट दिखाई दे रही है। दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ था तब ऐसा लग रहा था कि शायद कंगारू खेमा भारत के लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित करेगा। हुआ इसके ठीक विपरीत। भारतीय फिरकी गेंदबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन ने 20 ओवर के अंदर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट चटकाकर भारत की जीत लगभग तय कर दी।

जहां जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 7 विकेट निकाले वहीं अश्विन ने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा लक्ष्य देने से रोका। दोनों ने मिलकर टीम के लिए हैट्रिक भी ली। फिलहाल, दोनों की गेंदबाजी देखकर फैंस बेहद खुश है और सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दें रहे हैं।

भारत जीत के बेहद करीब

अश्विन-जडेजा ने बना डाला ये अनोखा रिकॉर्ड,दोनों ने मिलकर ले ली हैट्रिक

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 114 रनों पर रोकने के बाद भारत के लिए 115 रनों का लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा। भारत ने तीसरे दिन के पहले सत्र के बाद एक विकेट खोकर 14 रन बना लिए थे। टीम इंडिया को जीत के लिए केवल 101 रन और बनाने हैं। अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो श्रंखला में 2-0 की बढ़त बना लेगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का रास्ता आसान

अश्विन-जडेजा ने बना डाला ये अनोखा रिकॉर्ड,दोनों ने मिलकर ले ली हैट्रिक

भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का रास्ता अब साफ नजर आ रहा है। इस जीत के बाद भारत को अगले दो टेस्ट मैचों में सिर्फ एक जीत की दरकार होगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया जैसी नंबर-1 टीम को हराना आसान काम नहीं था। इसका श्रेय जाता है भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा(Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन को जिन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया।

फैंस ने ऑस्ट्रेलिया को जमकर धोया

https://twitter.com/HarshaObviously/status/1624025577874391046?s=20

https://twitter.com/HaramiParindey/status/1627173293106294784?s=20

 

यह भी पढ़ें: सूर्या – गिल के साथ LIVE मैच का लुफ्त उठाता दिखा हार्दिक पांड्या का डुप्लीकेट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

“ये शेट्टी का दामाद है या BCCI का…”, महज 1 रन बनाकर केएल राहुल लौटे पवेलियन, तो गुस्से में बौखलाए फैंस ने BCCI को किया जमकर ट्रोल

Exit mobile version