&Quot;हमारी किस्मत साथ नहीं थी&Quot; इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद Babar Azam ने गंवाए होश, क्लीन स्वीप होने पर दिया अटपटा बयान
"हमारी किस्मत साथ नहीं थी" इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद Babar Azam ने गंवाए होश, क्लीन स्वीप होने पर दिया अटपटा बयान

“हमारी किस्मत साथ नहीं थी” इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद Babar Azam ने गंवाए होश, क्लीन स्वीप होने पर दिया अटपटा बयान∼

PAK vs ENG: बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा। कराची में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 8 विकेट से मेजबान टीम को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। इसी हार के साथ बाबर आजम (Babar Azam) की टीम के नाम एक  शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है, क्योंकि पहली बार पाकिस्तान अपने ही देश में क्लीन स्वीप हुआ है। वहीं, इंग्लैंड टीम से मिली इस हार पर बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है।

Babar Azam ने हार का खराब किस्मत पर फोड़ा ठिकरा

&Quot;हमारी किस्मत साथ नहीं थी&Quot; इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद Babar Azam ने गंवाए होश, क्लीन स्वीप होने पर दिया अटपटा बयान
“हमारी किस्मत साथ नहीं थी” इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद Babar Azam ने गंवाए होश, क्लीन स्वीप होने पर दिया अटपटा बयान

दरअसल, कराची के नेशनल स्डेडियम में पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच खेले गए सीरीज के आखिरी आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इससे पहले उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाक टीम के छक्के छुटा दिए। पाकिस्तान टीम को कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाया। वहीं, इंग्लिश टीम से यह मैच गंवाने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने प्रेजेंटेशन में कहा कि,

“एक टीम के रूप में निराशाजनक प्रदर्शन है हमारा। हम वापसी करने में सक्षम नहीं थे लेकिन इंग्लैंड को श्रेय जाता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छा खेल खेला। पहली पारी में हमने एक के बाद एक विकेट गंवाए, हम मैच में अच्छे थे लेकिन लंबे समय तक अच्छे नहीं रहे और इसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी वापसी की, लेकिन हमारी किस्मत साथ नहीं थी। सीरीज में काफी सकारात्मक चीजें हैं और हम इसे अगली सीरीज तक ले जाएंगे और हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि हम कहां कम रह गए और इसे सुधारेंगे।”

इंग्लिश टीम ने पाक के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

&Quot;हमारी किस्मत साथ नहीं थी&Quot; इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद Babar Azam ने गंवाए होश, क्लीन स्वीप होने पर दिया अटपटा बयान
“हमारी किस्मत साथ नहीं थी” इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद Babar Azam ने गंवाए होश, क्लीन स्वीप होने पर दिया अटपटा बयान

दरअसल तीसरे और निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान (PAK vs ENG) की दूसरी पारी सिर्फ 210 रनों पर सिमट गई। लिहाजा, इंग्लैंड टीम को मेजबान खेमे को क्लीन स्वीप करने के लिए 167 रनों की दरकार थी। वहीं, जवाबी पारी खेलने उतरी इंग्लिश टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 11.3 ओवर में ही 87 रन जोड़ दिए और ऐसे ही टीम ने पाक को हराने के लिए अपना लक्ष्य हासिल किया।

वहीं, इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी की बात करें तो युवा इंग्लिश स्पिनर रिहान अहमद ने अपने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में तहलका मचा दिया। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए  14.5 ओवर में 48 रन देकर 5 विकेट चटकाए। बहरहाल, अपने ही देश में मेजबान टीम से हारने पर पाक टीम की बहुत किरकिरी हो रही है।

 

यह भी पढ़िये :

“बेटा तुमसे न हो पाएगा” अपने ही घर में पाकिस्तान टीम इंग्लैंड से हुई 3-0 से क्लीन स्वीप, तो भारतीय फैंस ने जमकर लिए मज़े|

“माही भाई के सिग्‍नेचर में मैं कहां घुस जाऊं, धोनी के ऑटोग्राफ के साथ मैं साइन नहीं कर सकता”, Ishan Kishan ने दिया दिल छू लेने वाला बयान|

"