इंग्लैंड कप्तान Ben Stokes ने पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के लिए उठाया बड़ा कदम, अपनी दरियादिली दिखाकर लुटाया प्यार ∼
PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 1 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने वाली है। इस सीरीज के लिए इंग्लिश टीम पहले ही पाकिस्तान पहुंच चुकी है। वहीं, टेस्ट सीरीज की शुरूआत से पहले ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी दरियादिली से वहां की जनता का दिल जीत लिया हैं। बता दें कि बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी घोषणा की है, जिसे सुनकर पाकिस्तान के लोग खुशी से झूम उठे है। साथ ही उनके इस कदम की सभी सराहना कर रहे है। चलिए तो बताते है कि आखिर बेन स्टोक्स ने ऐसा क्या किया है……
Ben Stokes ने पाकिस्तान के लोगों के लिए उठाया बड़ा कदम
दरअसल 1 दिसंबर से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए इंग्लिश टीम पहले ही पाक पहुंच चुकी है। वहीं, इस सीरीज के शुरूआत से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पाकिस्तान के लोगों के लिए अपना दिल खोल दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह, इस साल बाढ़ से ग्रसित हुए पाकिस्तान के लोगों की मदद के लिए अपनी पूरी मैच फीस दान करेंगे।
स्टोक्स ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा की है। वहीं, इंग्लिश टीम के कप्तान के इस फैसले ने सभी का दिल जीत लिया है।
बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितों के लिए दान की मैच फीस
I’m donating my match fees from this Test series to the Pakistan Flood appeal ❤️🇵🇰 pic.twitter.com/BgvY0VQ2GG
— Ben Stokes (@benstokes38) November 28, 2022
बता दें कि इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस बार की जानकारी हाल ही में अपने ट्विटर अंकाउट पर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि,
“मैं अपने टेस्ट सीरीज की मैच फीस को पाकिस्तान में आए बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करता हूं।”
स्टोक्स ने इसके अलावा एक नोट भी अपने फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि,
“टेस्ट सीरीज के लिए 17 साल बाद पाकिस्तान आना बहुत रोमांचकारी है। यहां होना बहुत अच्छा है।”इस साल के शुरूआत में पाकिस्तान में आई बाढ़ देखकर दुख हुआ इसका देश के लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा है। खेल ने मुझे मेरे जीवन में बहुत कुछ दिया है। मुझे लगता है क्रिकेट से हटकर कुछ वापस देना सही है। मैं इस टेस्ट सीरीज में मिलने वाली मैच फीस को पाकिस्तान में आए बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान करूंगा।”