IND vs SA: अब तक आपने कई किक्रेट प्रेमियों को देखा होगा जो अपने चहेते खिलाड़ी के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते है। लेकिन इस मामले में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं है। वह भी अपने देश के लिए अपनी पूरी जान लगा देते है।
दरअसल बीते रविवार गुवाहाटी में दूसरा टी20 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने खेल के प्रति और देश के प्रति एक मिशाल कायम की है।
Rohit Sharma का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल मैच के दौरान रोहित (Rohit Sharma) की नाक में चोट लग थी और उनकी नाक से लगातार खून बह रहा था। लेकिन इसके बावदूज वह मैदान में अपनी टीम के साथ डटे रहे और खिलाड़ियों को समझाते रहे। अब रोहित शर्मा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोहित ने मैदान में ली दोबारा एंट्री
वहीं थोड़ी देर बाद रोहित (Rohit Sharma) को मैदान से बाहर उपचार के लिए ले जाया गया। हालांकि उन्होंने बिना देरी किए फिर से मैदान में एंट्री ली और अपनी टीम का मनोबल बढ़ाया। बहरहाल, रोहित के इस जुनून को देख कर लोग उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर कमेंट कर रहे है।
भारतीय टीम से हारी दक्षिण अफ्रीका
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया टी-20 मुकाबले में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल, विराट कोहली ने शानदार पारी खेली तो वही सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए रनों की छड़ी लगी दी। वहीं 237 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने जल्द ही तीन विकेट गंवा दिए और टीम इंडिया से मैच हार गई।
यह भी पढ़िये :