दर्द में कराहते हुए भी Cricket के इन खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा अपने देश का साथ
दर्द में कराहते हुए भी Cricket के इन खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा अपने देश का साथ

2. गैरी कर्स्टन

दर्द में कराहते हुए भी Cricket के इन खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा अपने देश का साथ
दर्द में कराहते हुए भी Cricket के इन खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा अपने देश का साथ

इस Cricket की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है गैरी कर्स्टन का नाम जिन्होंने लाहौर में पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के दौरान अपने देश के प्रति प्यार का सही उदाहरण देते हुए अपना फर्ज पूरा किया। बता दें साल  2003-04 स्मिथ के लाहौर में टॉस जीतने के बाद ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की।

मैच के दौरान कर्स्टन अपने घुटनों के बल लड़खड़ा गए क्योंकि पाकिस्तान की टीम उनके चारों ओर मंडरा रही थी। उन्हें 53 के लिए चोटिल होना पड़ा, जबकि एक्स-रे ने जल्द ही खुलासा किया कि उनकी नाक टूट गई थी। बता दें दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में नियमित विकेट गंवाए और चार विकेट पर 149 रन बनाकर कर्स्टन बल्लेबाजी के लिए उतरे, उनका चेहरा मुश्किल से सभी चोटों के साथ पहचाना जा सकता था। लेकिन उन्होंने अपने देश की लाज बचाने के लिए मैच नहीं छोड़ा।

"