भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने टीम के बाकी साथियों के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसमें वे टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे , चेतेश्वर पुजारा ,उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के साथ दीवार के सहारे खड़े हैं. फोटो में पुजारा जिस तरह से खड़े हैं उस पर स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कमेंट किया. फिर अश्विन ने भी रोहित के कमेंट पर मजेदार जवाब दिया. यह फोटो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑनर्स बोर्ड के पास ली गई है.
मेलबर्न में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का बनाया मजाक
