Ipl 2022 में इन टीमों के बदल सकते हैं कप्तान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है नई जिम्मेदारी

IPL 2022 : अगले साल होने वाले आईपीएल 2022 के मेगा आक्शन की तैयारी में सभी फ्रेंचाइजी जुट गई हैं. खास बात ये है की इस बार आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी. ऐसे में अगले साल होने वाले आईपीएल में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.

आज हम आपको बतायेंगे कि कौन-कौन सी ऐसी टीमें हैं, जिनके कप्तान अगले साल होने वाले आईपीएल 2022 में बदल सकते हैं और किन खिलाड़ियों को नई जिम्मेदारी मिल सकती हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Ipl 2022 में इन टीमों के बदल सकते हैं कप्तान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है नई जिम्मेदारी
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पिछले सीजन में ही यह घोषणा कर दिया था कि वह अगले सीजन टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि वह टीम के लिए वैसे ही खेलते रहेंगे, जिस तरह से आज तक वह खेलते आए हैं. ऐसे में आरसीबी की मैनेजमेंट टीम को अब नए कप्तान की तलाश हैं.

यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि आरसीबी का अगला कप्तान कौन होगा. ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी के. एल. राहुल अपनी मौजूदा फ्रेंचाइजी पंजाब को छोड़ने का ऐलान किया है. ऐसे आरसीबी मैनेजमेंट मेगा आक्शन में उन्हें एक बार फिर अपनी टीम में शामिल कर कप्तानी की जिम्मेदारी सौप सकती है.

राजस्थान रॉयल्स

Ipl 2022 में इन टीमों के बदल सकते हैं कप्तान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है नई जिम्मेदारी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और उनकी टीम मैनेजमेंट से बन नहीं रही है. ऐसे में आईपीएल से पहले होने वाले मेगा आक्शन में वह निलामी के लिए मौजूद होंगे. यदि ऐसा होता है तो राजस्था रॉयल्स को भी अपनी टीम के लिए कप्तान की तलाश करनी होगी. संजू के नहीं होने पर राज्सथान की मैनेजमेंट टीम से लंबे समय से जुड़े इंग्लिश खिलाड़ी जोश बटलर या बेन स्टोक्स को राजस्थान का नया कप्तान बना सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स

Ipl 2022 में इन टीमों के बदल सकते हैं कप्तान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है नई जिम्मेदारी
आईपीएल में चेन्नई सबसे सफल फ्रेंचाईजी होने के साथ-साथ सबसे पॉपुलर टीम भी है. वहीं, चेन्नई की टीम इकलौती ऐसी टीम है जिसका कप्तान अभी तक नहीं चेंज हुआ है. आईपीएल के पहेल सीजन से चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. लेकिन अब महेंद्र सिंह धोनी की उम्र हो चुकी है. हाल ही में चेन्नई के ओनर एन. श्रीनिवासन का एक बयान भी आया था कि चेन्नई इस बार होने वाले मेगा आक्शन में धोनी को रिटेन नहीं करेगी. ऐसे में टीम के ऑलराउडंर रविंद्र जडेजा को टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है.

पंजाब किंग्स

Ipl 2022 में इन टीमों के बदल सकते हैं कप्तान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है नई जिम्मेदारी
जैसा कि के. एल. राहुल ने पहले ही कह दिया है कि वह निलामी में जाना चाहते हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स के सामने भी नया कप्तान बनाने की चुनौती होगी, जो टीम को आगे ले जा सके और टीम के लिए ट्राफी भी जीत सके. बता दें कि पंजाब की टीम ने अब तक कोई आईपीएल की ट्राफी नहीं जीती है. ऐसे में उसे ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाने का चुनौती होगी. जो टीम को संभालने के साथ ही साथ टीम को ट्राफी भी जिता सके.

मार्च और अप्रैल में हो सकता है आईपीएल 2022

Ipl 2022 में इन टीमों के बदल सकते हैं कप्तान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है नई जिम्मेदारी
जैसा की आप सभी को मालूम है कि इस बार आईपीएल में दो नई टीमों (लखनऊ और अहमदाबाद) की टीमों ने हिस्सा लिया है. ऐसे में दोनों फ्रेंचाइजों को खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तान की भी जरूरत होगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दो नई टीमों का कप्तान कौन होगा. बता दें कि मेगा आक्शन से पहले 30 नवंबर तक सभी पुरानी 8 टीमों को अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है. वहीं, अगले साल मार्च और अप्रैल महीने में आईपीएल 2022 के होने की संभावनाए हैं

"