Posted inक्रिकेट

बुर्ज खलीफा पर चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने दुबई में लगाए ठुमके, करोड़ो लोगों ने देखा वीडियो

बुर्ज खलीफा पर चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने दुबई में लगाए ठुमके, करोड़ो लोगों ने देखा वीडियो

टीम इंडिया के दमदार गेंदबाज युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा इन दिनों यूएई में है धनुश्री अकसर आरसीबी के मैच के दौरान अपने होने वाले पति को चियर करते हुए नजर आती हैं. चहल भी धनश्री के साथ खुशनुमा पल बिता रहे हैं डॉक्‍टर टर्नड कोरियोग्राफर धनश्री का डांस को लेकर उनका शौख यूएई में भी नजर आ रहा है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने यूएई से एक डांसिग वीडियो अपने फैन्‍स के लिए शेयर किया, जिसमें धनुश्री गानें पर बहुत प्यारा डांस कर रही है.

होटेल रूम की बाल्कनी में लगाए ठुमके

धनुश्री भले ही युएई चहल को चियरअप करने पहुंची थी, लेकिन वहां पहुंच कर भी उन्होंने अपने डेली के काम को रोका नहीं, उसे कंटीन्यू ही रखा. अब उन्होंने अपने होटल रूम की बालकनी में अपने जबदरदस्त डांस के जरिए इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. फैंस उनकी इस अदा को काफी पसंद कर रहे हैं.

बुर्ज खलीफा गाने पर किया डांस

दुबई में मौजूद धनश्री ने यहां की शान बुर्ज खलीफा  को लेकर हाल ही में रिलीज हुए अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी पर फिलमाया गया लक्ष्मी बम मूवी का सॉन्ग ‘बुर्ज खलीफा’ पर डांस किया है. इतना ही नहीं धनश्री ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किए अपने इस डांसिंग वीडियो में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को भी टैग किया है.

सोशल मीडिया पर शुरू किया चैलेंज

धनश्री ने सोशल मीडिया पर ‘बुर्ज खलीफा चैलेंज’ शुरू करते हुए अपने फैन्स को इस गाने पर डांस की वीडियो को शेयर करने की अपील भी की हैं. दरअसल धनश्री वर्मा कुछ दिनों पहले ही चहल को आईपीएल के दौरान चीयर करने के लिए यूएई पहुंची हैं. धनश्री इन दिनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैचों के दौरान चहल और उनकी टीम आरसीबी को चीयर करती हुई स्‍टेडियम में दिखाई देती हैं. चहल और धनश्री की केमिस्ट्री बेहद खास हैं और दोनों अकसर सोशल मीडिया पर मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं, जो कि उनके फैन्स को काफी पसंद आता हैं.

यह भी पढ़े: पत्नी के साथ चार्टर्ड प्लेन से दुबई गए संजय दत्त, वजह जान चौंक जाएंगे

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े:

सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में आई तेजी, जानिए आज का भाव |

22 दिन पहले बढ़ा था पेट्रोल और डीजल का दाम, जानिए आज का भाव |

प्रभास और अनुष्का शेट्टी शादी की तस्वीरें हुई वायरल |

बॉयकॉट के बाद अचानक क्यों बढ़े तनिष्क के खरीदार, जमा होने लगी भारी भीड़, जानिए वजह |

हिंदी जोक्स : बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..!! बाप – थैंक गॉड, बेटी |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version