David Miller: IPL 2022 में कल रात खेले गये गुजरात और चेन्नई के बीच खेले गये मैच में चेन्नई को एक और हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई को हारने में जिस खिलाडी का सबसे ज्यादा योगदान रहा वो है किल्लर मिल्लर के नाम से मशहूर डेविड मिलर (David Miller) का. डेविड मिल्लर ने रविवार के दिन सर्फ 51 गेंदों में 94 रन की शानदार पारी खेली और गुजरात टाइटन्स को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलवाई. उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच भी चुना गया.
किलर मिलर (David Miller) ने दिलाई शानदार जीत
प्रोटियाज बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) की इस पारी को आईपीएल 2022 की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक करार दिया जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए थे, तब गुजरात की टीम 16/3 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. मिलर ने अकेले के दम पर टीम की नैया पार लगाई। इस बीच उन्हें कार्यवाहक कप्तान राशिद खान (40) का साथ मिला. दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी हुई. रशीद खान ने भी कल सिर्फ 21 गेंद में 40 रन की मैच जिताऊ पारी खेली.
डेविड मिलर ने इस पारी के दौरान काफी काफी रिकॉर्ड भी अपने नाम किये है. तो चलिए नजर डालते है सभी रिकार्ड्स पर एक साथ:
50+ स्कोर में रोहित शर्मा की बराबरी
डेविड मिलर कल के मैच में शानदार 94 रन बना कर नाबाद रहे. मैच में गुजरात की टीम 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेल कर डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने की लिस्ट में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है.डेविड मिलर और रोहित शर्मा दोनों ने 6-6 फिफ्टी जमाई हैं. इस लिस्ट में शिखर धवन सबसे आगे हैं, उनके नाम 8 अर्धशतक हैं.
T20 फॉर्मेट में पूरे किये 8000 रन
94 रन की शानदार पारी की वजह से गुजरात की टीम को जीत दिलवाने वाले डेविड मिल्लर ने इस पारी के दौरान T20 क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए है. साउथ अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स के बाद T20 क्रिकेट में वो ऐसा करने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकन प्लेयर है.
𝑴𝒊𝒍𝒍𝒆𝒓 𝑴𝒊𝒍𝒆𝒔𝒕𝒐𝒏𝒆! 🚨
Guess who's only the 2️⃣nd South African to hit this landmark! 💥#GTvCSK | #AavaDe | #TATAIPL | #SeasonOfFirsts pic.twitter.com/a89erfbpNg
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 17, 2022
डेविड मिलर के नाम अब टी-20 क्रिकेट में 367 मैचों की 333 पारियों में 8061 रन दर्ज हो गए हैं. उनसे पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी. अब मिलर भी उनके साथ इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. एबी के नाम 340 टी20 मैचों की 320 पारियों में 9424 रन दर्ज हैं.
आईपीएल में 5वें या नीचे बल्लेबाज़ी पर बना सबसे बड़ा स्कोर
डेविड मिलर ने आईपीएल में पांचवें या उससे नीचे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया.
- 103 नाबाद बेन स्टोक्स (राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स बनाम गुजरात लायंस), पुणे 2017
- 101 नाबाद डेविड मिलर (किंग्स इलेवन पंजाब बनाम आरसीबी), मोहाली 2013
- 100 युसुफ पठान (राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस), मुंबई 2010
- 94 नाबाद डेविड मिलर (गुजरात टाइटंस बनाम सीएसके), पुणे 2022
आईपीएल में सीएसके के खिलाफ नंबर-4 या नीचे के बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर
डेविड मिलर (David Miller) ने 94 रन की पारी के दौरान CSK के खिलाफ नंबर 4 या नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया है.
- 94* – डेविड मिलर, पुणे, 2022
- 88* – आंद्रे रसेल, चेन्नई, 2018
- 87 – किरोन पोलार्ड, दिल्ली, 2021
- 79 – ऋषभ पंत, पुणे, 2018
- 73 – विराट कोहली, बेंगलुरु, 2014
T20 में पूरे किये 350 छक्के
डेविड मिलर ने टी20 क्रिकेट में अपने 350 छक्के भी इसी मैच में पूरे किए थे। इस आंकड़े को छूने वाले भी वह साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बने. वहीं ओवरऑल दुनिया के वह 17वें खिलाड़ी बने. साउथ अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में उनसे आगे सिर्फ एबी डिविलियर्स हैं जिनके नाम 436 छक्के दर्ज हैं.
गुजरात पहुचीं नंबर वन पोजीशन पर
कल के चेन्नई बनाम गुजरात के मैच की बात करे तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रुतुराज गायकवाड के 48 गेंदों में 73 रन और अम्बाती रायडू के 31 गेंदों में 46 रन की बदौलत 20 ओवर में 169 का एक अच्छा स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने अपनी शुरूआती तीन विकेट सिर्फ 16 रन पर ही खो दिए लेकिन फिर क्रीज़ पर आये मिलर ने 94 रन की शानदार पारी खेली और रशीद खान के 40 रन की बदौलत गुजरात को पांचवी जीत दिलवाई. गुजरात टाइटंस इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
यह भी पढ़िए:
अंपायर ने दिया कैच आउट तो शाहरुख़ खान ने किया DRS की मदद से फैसले को गलत साबित
आईपीएल इतिहास में कोई भी स्कोर नहीं देगा जीत की गारंटी, 200 रन का पीछा करने में माहिर ये 5 टीम