Posted inक्रिकेट

ICC ने जारी की T 20 की नई रैंकिंग, इन खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, जानिए भारतीय खिलाड़ियों का हाल

Icc ने जारी की T 20 की नई रैंकिंग, इन खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, जानिए भारतीय खिलाड़ियों का हाल

T20 WC के खत्म होने के बाद आईसीसी (ICC) ने पुरुषों की टी 20 रैंकिंग जारी की है. आईसीसी की ओर से जारी की गई नई रैंकिंग के अनुसार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बल्लेबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा को गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं.

इन बल्लेबाजों मिली टॉप 10 में जगह


आईसीसी की ओर से जारी की गई नई बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले तीन स्थान के बल्लेबाजों ने अपनी जगह बचाने में कामयाब हुए है. शीर्ष तीन में बाबर आजम, डाविड मलान और एडेन मार्करम शामिल हैं. वहीं, टी 20 में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को बड़ा फायदा हुआ है कॉनवे तीन स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, पाक्सितान के बल्लेबाज मो. रिजवान को भी एक स्थान का फायदा हुआ है. वह पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके बाद क्रमश : छठे स्थान पर के.एल. राहुल. 7वें पायदान पर ऑरोन फिंच, 8वें स्थान पर विराट कोहली, 9वें स्थान पर जोस बटलर और 10वें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रैसी वैन डेर डूसन काबिज है.

टॉप 10 इन गेंदबजों को मिली जगह


वहीं, गेंदबाजों की नई रैंकिंग की बात करे तो इसमें बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी पर काबिज हैं. वहीं, गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा को दो स्थान का फायदा हुआ है. इसके साथ ही वह गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हो गए है. वहीं,एक-एक पायदान के नुकसान के साथ आदिल रशीद चौथे और राशिद खान पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोस हेजलवुड छठवें स्थान पर जगह बनाने में सफल हुए हैं.

इन ऑलराउंडर्स को हुआ फायदा


वहीं, ऑलराउंडर्स के रैंकिंग की बात करे तो यहां इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन को 7 स्थान का बड़ा फायदा हुआ है. इसके साथ ही वह सिधे 10वें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा मोइन अली को भी तीन स्थानों को फायदा हुआ है और वह नौंवे स्थान पर पहुंच गए है. यदि पहले नंबर की बात करे तो यहां अफगानिस्तान के मो. नबी अपना कब्जा जमाए हुए हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर शाकिब अल हसन मौजूद हैं.

भारतीय खिलाड़ियों को हुआ नुकसान


हैरानी वाली बात यह है कि आईसीसी द्वारा जारी नई रैंकिंग के बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर की टॉप-5 में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. नई रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज के. एल. राहुल को एक पायदान का नुकसान हुआ है, जिसके कारण वह बल्लेबाजों की सूची में वह छठे स्थान पर आ गए है. वहीं, विराट कोहली आठवें स्थान पर बने हुए हैं. वहीं, गेंदबाजी और ऑलराउंडर के रैंकिंग की बात करे तो इसमें टॉप 10 में कोई भी भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है.

जारी नई रैंकिंग

Exit mobile version